प्रसिद्ध वैज्ञानिक / Famous Scientists

परमाणु रिएक्टर का निर्माता एनरिको फर्मी (Enrico Fermi)

(Enrico Fermi)  परमाणु रिएक्टर का निर्माता एनरिको फर्मी 

एनरिको फर्मी बहुत प्रतिभाशाली वैज्ञानिक थे उनका अन्म रोम (इटली) में 29 (सितम्बर 1901 को हुआ था । उन्हें, आरम्भ से ही विज्ञान में रुचि थी। अपनी पाठ्य पुस्तकों के अतिरिक्त एनरिको फर्मी ने इतना अध्ययन कर लिया था कि कालेज पहुंचने तक भौतिक विज्ञान में बह अपने अध्यापक से अधिक जान रखने लगे ।

अब तक परमाणु भौतिक विज्ञान का महत्वपूर्ण विषय बन चुका था। मेरी क्युरी, रदरफोर्ड तथा अन्य वैज्ञानिकों ने परमाणु के निर्माण के संबंध में बहुत से परीक्षण और खोज की थी और यह धारणा बन चुकी थी कि परमाणु ऊर्जा का अनन्त स्रोत है । फेर्मी ने अपनी खोंज और अनुसंधान का विषय अणु शक्ति बनाया उन्होंने विशेष रूप से यूरेनियम के संबंध में अनुसंधान किए । परिणामस्वरूप उन्हें 1938 में नोबेल पुरस्कार प्राप्त हुआ । वह अपनी पत्नी के साथ पुरस्कार लेने जब स्टाकहोम गए तभी उन्होंने सदा के लिए इटली छोड़ दिया। इटली छोड़ने का कारण द्वितीय विश्व युद्ध में वहां के तानाशाह और हिटलर के सहयोगी मुसोलिनी से उनके मतभेद थे । वह अमेरिका आ गए। अमरीकी सरकार परमाणु ऊर्जा का लाभ उठाने के लिए चिंतित थी। वह परमाणु रिएक्टर का निर्माण करना चाहती थी जिसमें ईंधन के रूप में यूरेनियम का प्रयोग किया जाना था । इस कार्य के लिएफेर्मी से उपयुक्त और कीन हो सकता था । सरकार ने यह कार्य उनको सौंपा। यह गुप्त कार्य 1942 में सफल हुआ।

एनरिको फर्मी के इस कार्य से दो महत्वपूर्ण वातें संभव हुईं-पहली परमाणु ईंधन से विद्यु त प्राप्ति और दूसरी परमाणु बम का निर्माण। आज इसीलिए लोग जानते हैं कि परमाणु का प्रयोग विध्वंस के साथ-साथ निर्माण एवं पांतिपूर्ण कार्यों में भी हो सकता है। आज यह बात सभी जानते हैं कि अभी तक मानव कोयला, तेल और गैस से ही ऊर्जा की प्राप्ति करता रहा है और इनके भण्डार कभी न कभी समाप्त होंगे । उस समय हमें परमाणु ऊर्जा ही सहारा देगी। आज परमाणु बिजली- घरों का निर्माण हो चुका है और परमाणु शस्त्रों का भण्डार भी दिनों: दिन विशाल होता जा रहा है जो संसार के लिए भारी खतरा है ।

बहुत से वैज्ञानिकों का विचार आज भी और आरम्भ में भी था कि परमाणु बम न बनाया जाए परंतु एनरिको फर्मी तथा कुछ अन्य वैज्ञानिक इस विचार कें भी थे कि यदि हिटलर ने पहले परमाणु बम बना लिया तो अनर्थ हो जाएगा, इसलिए अमेरिका को बम बनाना चाहिए।

एनरिको फर्मी अत्यंत व्यस्त रहने के बावजूद स्वस्थ रहने के लिए कुछ समय निकालकर टेनिस खेलने और बर्फ पर फिसलने के खेलों में भाग लेते थे । उनका देहावसान 1954 में केंसर से हुआ।

प्रसिद्ध वैज्ञानिक – महत्वपूर्ण लिंक

Disclaimersarkariguider.com केवल शिक्षा के उद्देश्य और शिक्षा क्षेत्र के लिए बनाई गयी है। हम सिर्फ Internet पर पहले से उपलब्ध Link और Material provide करते है। यदि किसी भी तरह यह कानून का उल्लंघन करता है या कोई समस्या है तो Please हमे Mail करे- sarkariguider@gmail.com

 

About the author

Kumud Singh

M.A., B.Ed.

Leave a Comment

(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});
close button
(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});
(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});
error: Content is protected !!