विकास के क्षेत्र में सरकारी संगठनों की भूमिका | Role of government organizations in the field of development in Hindi
विकास के क्षेत्र में सरकारी संगठनों की भूमिका | Role of government organizations in the field of development in Hindi
विकास के क्षेत्र में सरकारी संगठनों की भूमिका
विकास के क्षेत्र में सरकारी संगठनों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। वस्तुतः प्रत्येक देश का विकास उस देश की कार्य योजना के आधार पर होता है। जिस देश में योजना एवं संगठन, बनाकर कार्य किये जाते हैं। उस देश का विकास उतनी ही तीव्र गति से होता है। इस विकास को बढ़ाने के लिए प्रत्येक राष्ट्र प्रत्येक व्यक्ति, प्रत्येक संस्था, प्रत्येक, संगठन इत्यादि का सहयोग आवश्यक है।
विकास के क्षेत्र में जहां एक ओर इनकी भूमिका है वहीं दूसरी ओर सरकार द्वारा चलाये गये विभिन्न संगठनों का भी पूर्ण रूप से सहयोग है। ये सरकारी संगठन कहलाते हैं जो सरकार के अधीन रहकर कार्य करते हैं। ये संगठन जैसे नगर पंचायत, लोक निर्माण विभाग, बैंक, सरकारी विक्रय केन्द्र इत्यादि है।
भूमिका- विकास के क्षेत्र में विभिन्न सरकारी संगठन कार्यरत हैं जिनकी विकास के क्षेत्र में प्रमुख भूमिकायें निम्नलिखित हैं।
(1) नगर पंचायत- सरकार द्वारा प्रत्येक नगर एक नगर पंचायत की व्यवस्था की गयी। इस प्रकार पंचायत का कार्य उस नगर में सफाई की व्यवस्था, पानी की व्यवस्था, अवैध कब्जों को रोकना, मकानों इत्यादि का ब्यौरा सभी का कार्यभार होता है। इस नगर पंचायत के द्वारा समय- समय पर नागरिकों के हेतु विभिन्न योजनाओं को भी चलाया जाता है जिससे आसानी से आवास पानी इत्यादि सुलभ मिल सके।
(2) लोक निर्माण विभाग- सरकार द्वारा अपने इस संगठन के अंतर्गत विभिन्न प्रकार की सड़कों, पार्क व अन्य सार्वजनिक स्थानों इत्यादि का निर्माण के कार्यभार को संभालना है, ये अन्य विभिन्न सरकारी संगठनों का भी निर्माण कर सकता है। जैसे- विद्युत गृह, सरकारी अस्पताल इत्यादि का निर्माण करना।
(3) सरकारी विक्रय केन्द्र– सरकार द्वारा प्रत्येक शहर में कई सरकारी विक्रय केन्द्र खुले हैं। जहां प्रत्येक व्यक्ति को एक कार्ड जिसे राशन कार्ड कहा जाता है के द्वारा राशन की प्राप्ति होती है और यह राशन बाजार में उपस्थिति राशन से कम कीमत पर वितरण किया जाता है।
(4) सरकारी अस्पताल – सरकार द्वारा प्रत्येक शहर में सरकारी अस्पताल खोले गये हैं। इन अस्पतालों के द्वारा मुफ्त में इलाज व दवाइयां दी जाती हैं और समय-समय पर स्कूलों इत्यादि में चिकित्सा शिविर लागकर बच्चों का भी परीक्षण किया जाता है।
(5) बैंक- बैंकों के निर्माण द्वारा समाज में एक विशेष क्रांति का विकास हुआ है। बैंकों के द्वारा व्यक्ति अपनी आय का कुछ हिस्सा भी इसमें देकर लाभ भी प्राप्त करता है और समय-समय पर बैंकों द्वारा विभिन्न कार्यक्रम चलाकर लाभ लिया जाता है।
(6) सरकारी पाठशाला – सरकार द्वारा प्रत्येक शहर में सरकारी विद्यालयों का निर्माण किया गया है। इन विद्यालयों में निःशुल्क शिक्षा दी जाती है तथा उन्हें स्कूल में ही पुस्तक व भोजन की निःशुल्क प्राप्ति भी होती है।
इस प्रकार हम कह सकते हैं कि सरकारी संगठनों का विकास में एक महत्वपूर्ण स्थान है तथा दिन-प्रतिदिन इस विकास को इन संगठनों द्वारा अधिक प्रोत्साहन मिला है।
समाजशास्त्र / Sociology – महत्वपूर्ण लिंक
- विकास का पूँजीवादी मार्ग | विकास का समाजवादी मार्ग | Capitalist path of development in Hindi | Socialist path of development in Hindi
- विकास का मिश्रित मार्ग | विकास का गाँधीवादी मार्ग | Mixed path of development in Hindi | Gandhian path of development in Hindi
- राज्य और विकास | राज्य की आर्थिक नीति | राज्य का विकास पर प्रभाव
- राज्य और शिक्षा | विकास के मार्ग में शिक्षा का योगदान | विकास की प्रक्रिया में शिक्षा की भूमिका
- आर्थिक वृद्धि तथा सामाजिक विकास एक दूसरे के पूरक हैं?
- समाजवादी अर्थव्यवस्था की विशेषताएं | भारतीय समाज की सतत् विकास प्रक्रिया
- सामाजिक विकास के कारक | Factors of social development in Hindi
- कार्ल मार्क्स का ऐतिहासिक भौतिकवाद के सिद्धांत | Karl Marx’s theory of historical materialism in Hindi
Disclaimer: sarkariguider.com केवल शिक्षा के उद्देश्य और शिक्षा क्षेत्र के लिए बनाई गयी है। हम सिर्फ Internet पर पहले से उपलब्ध Link और Material provide करते है। यदि किसी भी तरह यह कानून का उल्लंघन करता है या कोई समस्या है तो Please हमे Mail करे- sarkariguider@gmail.com