एलेजान्द्रों वोल्टा Alessandro Volta

एलेजान्द्रों वोल्टा | Alessandro Volta in Hindi

बैटरी का निर्माता एलेजान्द्रों वोल्टा – Alessandro Volta in hindi 

“क्या आप बिजली चख सकते हैं ?”

एलेजान्द्रों वोल्टा (Alessandro Volta in hindi) ने जबान का अगला सिरा टिन पलकी से ढका और चांदी के चम्मच से जबान के दोनों सिरे छूकर देखें | उसका विचार था की झटका लगेगा | झटका तो नहीं लगा पर खट्टा सा स्वाद आया |

एलेजान्द्रों वोल्टा इटालियन भौतिक शास्त्री थे | उनका जन्म 18 फरवरी, 1745 को इटली के कोमो नगर में हुआ था | यह वह समय था जब बिजली के संबंध में बहुत प्रगति नहीं हुई थी अर्थात 18वीं शताब्दी में भी वह एक रहस्य ही बनी हुई थी | वैज्ञानिक उसके विभिन्न पहलुओं पर परीक्षण कर रहे थे और उसका स्वरूप स्थिर विद्युत का ही था | यह बिजली विशेष प्रकार के इंजन द्वारा घर्षण यानी रगड़ से पैदा की जाती थी | वोल्टा ने अपने विद्युत संबंधी परीक्षणों के बाद सबसे पहला जोकाम किया वह इस प्रकार की बिजली पैदा करने वाली अच्छी मशीन बनाना था|

एलेजान्द्रों वोल्टा ने विद्युत धारा यानी करंट को नापने के संबंध में भी कार्य किया | करेंट की शक्ति को वोल्ट्स में नापा जाता है | यह नाम वोल्टा के नाम पर रखा गया |

उन्हीं दिनों गालवेनो नामक एक और वैज्ञानिक था जिसने एक परीक्षण द्वारा बताया कि यदि दो धातुओं के टुकड़ों से निर्जीव मेंढक की टांग छू दी जाए तो बिजली का झटका लगता है | गालवेनी का विचार था कि पशुओं में बिजली है | उन दिनों लोग रोगों के इलाज के लिए बिजली के झटके लगवाया करते थे | वोल्टा ने अपने परीक्षणों से सिद्ध किया कि बिजली के लिए जानवरों की आवश्यकता नहीं है | उन्होंने जस्ते और तांबे के तारों को नमक के घोल में डालकर उन्हें आपस में मिलाकर विद्युत करंट पैदा की | इस प्रकार लगातार बिजली प्राप्त करने का साधन उत्पन्न हो गया – यही बैटरी थी |

एलेजान्द्रों वोल्टा ने सूखी बैटरियाँ भी बनाई, जिनका आज टॉर्च, रेडियो, ट्रांजिस्टर और गणकों में प्रयोग होता है, परंतु उस समय बनी यह बैटरियां इतनी हल्की और छोटी ना थी जितनी आज प्रयुक्त होती हैं |

वोल्टा ने बिजली के संबंध में बैटरियाँ आदि बनाकर जो कार्य किया उसेसे यूरोप में उसका यश फैला और फ्रांस के शासन नेपोलियन ने अपने दरबार में बुलाकर उनकी बैटरी का प्रदर्शन देखा है और उन्हें सम्मानित किया |

प्रसिद्ध वैज्ञानिक – महत्वपूर्ण लिंक

Disclaimersarkariguider.com केवल शिक्षा के उद्देश्य और शिक्षा क्षेत्र के लिए बनाई गयी है। हम सिर्फ Internet पर पहले से उपलब्ध Link और Material provide करते है। यदि किसी भी तरह यह कानून का उल्लंघन करता है या कोई समस्या है तो Please हमे Mail करे- sarkariguider@gmail.com

 

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *