परम्परागत और आधुनिक संचार प्रौद्योगिकी का वर्गीकरण

परम्परागत और आधुनिक संचार प्रौद्योगिकी का वर्गीकरण | Classification of traditional and modern communication technology in Hindi

परम्परागत और आधुनिक संचार प्रौद्योगिकी का वर्गीकरण
परम्परागत और आधुनिक संचार प्रौद्योगिकी का वर्गीकरण

परम्परागत और आधुनिक संचार प्रौद्योगिकी का वर्गीकरण | Classification of traditional and modern communication technology in Hindi

सूचना एवं संप्रेषण तकनीकियों का अस्तित्व जैसा कि अभी उल्लेख किया गया है काफी प्राचीनकाल से है। इस तरह इन तकनीकियों को प्राचीन अथवा परंपरागत और आधुनिक तकनीकियों में बांट कर समझा जा सकता है। इन दोनों प्रकार की तकनीकियों में जिस प्रकार के साधन, उपकरण तथा माध्यम एवं अनुप्रयोग सामग्री का उपयोग होता है उनका स्वरूप कुछ इस प्रकार का है।

  1. परम्परागत सूचना एवं सम्प्रेषण तकनीकियां-

इन तकनीकियों में निम्न प्रकार के साधन उपकरण तथा सामग्री आदि का उपयोग होता हुआ देखा जा सकता है-

(i) मुद्रित साधन, जैसे पाठ्यपुस्तक संदर्भ ग्रंथ, अन्य साहित्य एवं पुस्तकें, पत्र-पत्रिकायें आदि विद्यालय और अन्य सार्वजनिक पुस्तकालयों से उपलब्ध पठन सामग्री।

(ii) मौखिक सूचनाएं एवं ज्ञान जिसे अध्यापकों, सहपाठियों, बड़ी कक्षाओं में पढ़ने वाले अन्य विद्यार्थियों मित्रों, माता-पिता तथा परिजनों एवं समाज के अन्य सदस्यों से औपचारिक तथा अनौपचारिक रूप में प्राप्त किया जा सकता है।

(ii) चित्रात्मक सहायक साधन जैसे चित्र चार्ट मानचित्र आरेख (Diagrams) पोस्टर तथा कार्टून आदि।

त्रिआयामी सहायक साधन, जैसे-नमूने मॉडल, कठपुतलियाँ, मैकअप आदि।

दृश्य श्रव्य हार्डवेयर उपकरण, जैसे-रेडियो, टेलीविजन, स्लाइड प्रोजेक्ट ओवरहैड प्रोजेक्टर, चलचित्र या सिनेमा, टेप रिकार्डर, आडियो-वीडियो रिकार्डिंग उपकरण तथा शिक्षण मशीन आदि।

  1. आधुनिक सूचना एवं सम्प्रेषण तकनीकियां

आधुनिक सूचना एवं संप्रेषण तकनीकियों परंपरागत तकनीकियों की तरह एकांगी नहीं है। ये अपने आप में विभिन्न हार्डवेयर तथा सॉफ्टवेयर मीडिया तथा संप्रेषण प्रणालियों का सम्मिश्रण हैं। इनमें से प्रमुख का निम्न प्रकार उल्लेख किया जा सकता है-

(i) डिजीटल वीडियो कैमरा।

(ii) मल्टीमीडिया पर्सनल कम्प्यूटर (PC) लैपटॉप तथा नोट बुक।

(iii) एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर, जैसे वर्ड प्रोसेसिंग, स्त्रेड शीट, पावरपोइंट, सिमुलेशन तथा स्पीच रिकोग्नीशन।

(iv) किसी बड़े समूह के साथ भलीभांति संप्रेषित करने हेतु काम में लाए जाने वाला मल्टीमीडिया प्रोजेक्टर (एल.सी.डी. अथवा डी.एल.पी.)।

(v) लोकल एरिया नेटवर्क (LAN), मैट्रोपोलियन एरिया नेटवर्क (MAN) तथा वाइड एरिया नेटवर्क (WAN) ।

(vi) वीडियो, साउंड कार्ड और वेब कैमरा या डिजीटल वीडियो कैमरा से लैस मल्टीमीडिया पीसी या लैपटॉप।

(vii) कम्प्यूटर डेटावेस तथा डेटा प्रोसेसिंग प्रक्रन, जैसे-सी. डी. रोम तथा डी. वी.डी.।

(vii) डिजीटल लाइब्रेरियां

(ix) ई-मेल इंटरनेट तथा वल्ल्ड वाइड वेबसाइट (WWW) ।

(x) हाइपरमीडिया तथा हाइपरटैक्स्ट रिसोर्सेज।

(xi) कम्प्यूटर मीडियेट कांफ्रेसिंग वीडियो तथा ऑडियो कांफ्रेंसिंग।

(xii) वीडियो टेक्स्ट, टेली टेक्स्ट, इंटरएक्टिव वीडियो टेक्स्ट, इंटर एक्टिव वीडियो टक्स्ट (IVD) तथा इंटर एक्टिव रिमोट इन्स्ट्रक्शन (IRS)।

(xii) वरचुअल क्लासरूम ई लर्निंग, एम-लर्निंग तथा वरचुअल रिअलटी।

 महत्वपूर्ण लिंक 

 Disclaimersarkariguider.com केवल शिक्षा के उद्देश्य और शिक्षा क्षेत्र के लिए बनाई गयी है। हम सिर्फ Internet पर पहले से उपलब्ध Link और Material provide करते है। यदि किसी भी तरह यह कानून का उल्लंघन करता है या कोई समस्या है तो Please हमे Mail करे- sarkariguider@gmail.com

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *