उद्यमिता और लघु व्यवसाय / Entrepreneurship And Small Business

उद्यमियों की मुख्य विशेषताएँ | उद्यमिता की सफलता के लिये अपनाये जाने वाले प्रमुख उपाय

उद्यमियों की मुख्य विशेषताएँ | उद्यमिता की सफलता के लिये अपनाये जाने वाले प्रमुख उपाय | Main Characteristics of Entrepreneurs in Hindi | Key measures to be adopted for the success of entrepreneurship in Hindi

उद्यमियों की मुख्य विशेषताएँ

उद्यमियों की विशेषताएँ इस प्रकार हैं-

  1. साधन संग्रहकर्ता (Assembler of Resources)- उद्यमी अपने व्यवसाय व उद्योग में काम आने वाले विभिन्न साधनों की खोज कर उन्हें संग्रह करने का कार्य करते हैं। वह सरकार व विभिन्न संस्थाओं के सहयोग से सभी आवश्यक साधनों तथा पूँजी, श्रम, भूमि, यन्त्र आदि की व्यवस्था करते हैं अतः वे अपने उपक्रम में साधनों के संग्रहकर्ता के रूप में पहचाने जाते हैं।
  2. नवप्रवर्तनकर्ता ( Innovator)- पीटर ड्रकर के अनुसार, “उद्यमी कुछ-न-कुछ नये व कुछ-न-कुछ भिन्न का सृजन करते हैं।” अतः उद्यमी अपने व्यवसाय में सदैव नयी विचाधाराओं, नयी परम्पराओं, नये दृष्टिकोणों, नई प्रणालियों, नये परिवर्तनों एवं नये सुधारों को पर्याप्त स्थान देते हैं।
  3. स्वतन्त्र भूमिका (Free Role)- उद्यमी व्यक्ति का व्यक्तित्व पूर्णतः स्वतन्त्र व निर्भीक होता है वह किसी अन्य व्यक्तियों के समूह का हस्तक्षेप, नियन्त्रण व पराधीनता कभी भी स्वीकार नहीं करता है। अतः उद्यमी की स्वतन्त्र भूमिका के कारण उनमें स्वावलम्बन व आत्मनिर्भरता के गुण पाये जाते हैं।
  4. अवसरवादी (Opportunist)- उद्यमी सदैव उन अवसरों की खोज करता है जो उपक्रम के कार्य निष्पादन व विस्तार की क्रियाओं में सहायक होते हैं। वह प्रत्येक अवसर को एक चुनौती व शुभ सूचक के रूप में मानकर उनका हर सम्भव लाभ उठाने की कोशिश करता है अतः उसे अवसरवादी का विशेषण दिया जाता है।
  5. निष्पक्षता (Impartiality)- उद्यमी सदैव निष्पक्ष स्वभाव के व्यक्ति होते हैं वे अपने व्यवहार व आचरण में कभी भी किसी प्रकार की पक्षपातपूर्ण स्थिति अपने कार्य व आचरण में नहीं लाते हैं। इससे उनके कार्य परिणाम उचित व निष्पक्ष रूप में होते है।
  6. विश्वासाश्रित सम्बन्ध (Fiducial Relationship)- उद्यमी के उसके उपक्रम के साथ पारस्परिक रूप में विश्वासाश्रित सम्बन्ध पाये जाते हैं। परिणामतः ये सम्बन्धों को भी उजागर करते हैं, जहाँ उद्यमी के ग्राहकों, पूर्तिकर्ताओं, विनियोगकर्ताओं, कर्मचारियों व अन्य वर्गों के साथ पाये जाने वाले सम्बन्ध उपयोगी व सार्थक हो जाते हैं।

उद्यमिता की सफलता के लिये अपनाये जाने वाले प्रमुख उपाय

(उद्यमिता की सफलता के लिये प्रमुख उपाय अपनाये जाने आवश्यक हैं)

उद्यमिता की सफलता के लिये निम्नलिखित प्रमुखता मार्गदर्शक बिन्दुओं या उपायों को अपनाना आवश्यक हो जाता है-

  1. मानक स्तरों का पालन करना (To Follow the Standard Levels) – उद्यमियों द्वारा अपने निर्माणी क्षेत्र में उत्पादन की किस्म, टिकाऊपन, डिजाइन, आकार व अन्य गुणवत्ता में सम्बन्धित मानक स्तरों के प्रावधानों का यथासंम्भव पालन किया जाना चाहिये।
  2. नवीन परियोजना का ज्ञान (Knowledge of New Project) – उद्यमियों को संस्था की नयी परियोजनाओं की व्यापक सम्भावनाओं पर पूरा ज्ञान होना आवश्यक है। उन्हें तैयार की जाने वाली व चालू परियोजनाओं के सभी पहलुओं का तकनीकी रूप में भली प्रकार अध्ययन करना चाहिये। इससे संस्था की योजना की क्रियान्विति व प्रबन्ध तथा संचालन व्यवस्था में सुधार किया जा सकता है।
  3. गुणवत्ता प्रबन्ध (Quality Management)- औद्योगिक इकाइयों व उपक्रमों में उद्यमियों द्वारा श्रेष्ठ कार्य निष्पादन हेतु समग्र गुणवत्ता प्रबन्धन की नीतियों, उपायो, विधियों सिद्धान्तों एवं प्रक्रियाओं को अपनाया जाना चाहिये।
  4. व्यक्तित्व विकास (Personality Development)- उद्यमिता की सफलता के लिये उद्यमियों को अपने सम्पूर्ण व्यक्तित्व विकास का पूरा ध्यान देना चाहिये। उन्हें अपनी सम्पूर्ण कार्य निष्पादन क्षमता, कौशलता व अभिरुचि में सुधार करने का प्रयास करना चाहिये।
  5. नेतृत्व क्षमता (Leadership Capacity) – उद्यमियों की नेतृत्व क्षमता में गुणात्मक सुधार किया जाना चाहिये। नेतृत्व के पहलुओं में नियोजन निर्माण, पहलपन, सहभागिता, निर्णयन की प्रभावी प्रक्रिया, अधिकार व दायित्वों में सामंजस्यता व समुचित निर्देशन आदि को सम्मिलित किया जा सकता है।
  6. संगठनात्मक व्यवहार (Organisational Behaviour) – उपक्रम में व्यक्ति और समूह के मध्य श्रेष्ठ व यथार्थ संगठनात्मक संरचना एवं सम्बन्धों की स्थापना की जाये। ऐसे सम्बन्ध कार्य, अधिकारों व उत्तरदायित्वों से परिपूर्ण होते हैं।
उद्यमिता और लघु व्यवसाय – महत्वपूर्ण लिंक

Disclaimer: sarkariguider.com केवल शिक्षा के उद्देश्य और शिक्षा क्षेत्र के लिए बनाई गयी है। हम सिर्फ Internet पर पहले से उपलब्ध Link और Material provide करते है। यदि किसी भी तरह यह कानून का उल्लंघन करता है या कोई समस्या है तो Please हमे Mail करे- sarkariguider@gmail.com

About the author

Kumud Singh

M.A., B.Ed.

Leave a Comment

(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});
close button
(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});
(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});
error: Content is protected !!