शिक्षाशास्त्र / Education

शिक्षा के क्षेत्र में कम्प्यूटर का प्रयोग | Use of computer in the field of education in Hindi

शिक्षा के क्षेत्र में कम्प्यूटर का प्रयोग | Use of computer in the field of education in Hindi

शिक्षा के क्षेत्र में कम्प्यूटर का अनुप्रयोग-

कम्प्यूटर द्वारा आज अनेक विद्यालयों व विश्वविद्यालयों में शिक्षार्थियों को पढ़ाने का कार्य किया जा रहा है। सर्वप्रथम स्किनर ने शिक्षण यन्त्र बनाया और इसके लिए रेखीय अभिक्रमित अध्ययन हेतु प्रोग्राम बनाये। आज के कम्प्यूटर स्किनर के शिक्षण यन्त्र के ही समुन्नत, परिमार्जित तथा परिष्कृत उपकरण हैं जिनके शिक्षा तथा शिक्षण के क्षेत्र में विविध तथा व्यापक रूप में प्रयोग हो सकते हैं। आज कम्प्यूटर ने शिक्षण को अत्यधिक प्रभावशाली बनाया है।

शिक्षण के क्षेत्र में कम्प्यूटर सहायक-अनुदेशन तथा कम्प्यूटर-प्रबन्धकीय अनुदेशन का व्यापक प्रयोग किया जा रहा है।

खेल एवं मनोरंजन –

कम्प्यूटर का उपयोग अनेक प्रकार के खेलों में भी किया जाता है, लूडो, शतरंज, टेनिस, क्रिकेट, कार रेस, मोटर साइकिल रेस आदि प्रचलित खेल हैं। कम्प्यूटर हमारे मनोरंजन के साधन है। मल्टीमीडिया तथा स्पीकर्स की व्यवस्था करके हम संगीत सुन सकते हैं। सी.डी. लगाकर कोई भी फिल्म देख सकते हैं और अपना मनोरंजन कर सकते हैं।

इण्टरनेट व इन्ट्रानेट के क्षेत्र में कम्प्यूटर का प्रयोग-

इण्टरनेट व इन्ट्रानेट भी कम्प्यूटर तकनीकी की देन है । इनके द्वारा विभिन्न व्यापारिक संस्थाएँ देश-विदेश में अपना व्यापार कर रही हैं, अपना उत्पाद बेच रही है व इण्टरनट के द्वारा ही धन का आदान- प्रदान सुगमता से कर रही हैं।

संचार व्यवस्था में कम्प्यूटर का प्रयोग-

वर्तमान समय में कम्प्यूटर के द्वारा लम्बी दरी तक समाचारों का सुविधापूर्वक सम्प्रेषण सम्भव है। मॉडम की सहायता से एक कम्प्यूटर से दूसरे कम्प्यूटर को सूचनाओं का आदान- प्रदान किया जा सकता है। मॉडम डिजीटल सूचनायें प्राप्त कर उन्हें अनालॉग में बदल कर टेलीफॉन लाइनो के माध्यम से दूसरे कम्प्यूटर को भेजता है। दूसरा कम्प्यूटर मॉडम की सहायता से अनालोग रूप में प्राप्त सूचनाओं को डिजिटल में बदलकर कम्प्यूटर स्क्रीन पर प्रदर्शित करता है।

मेडीकल साइंस में कम्प्यूटर का प्रयोग-

कम्प्यूटर स्वास्थ्य तथा चिकित्सा विज्ञान के लिये तो वरदान सिद्ध हो रहे हैं। इस क्षेत्र में कम्प्यूटरों का प्रयोग औषधि-निर्माण से लेकर उपचार तक की सम्पूर्ण प्रक्रिया में हो रहा है। औषधि निर्माता के लिए औषधियों के विभिन्न अवयवों की जाँच करना, मात्रा निर्धारित करना, प्राणियों पर उस औषधि के प्रभावों को अंकित करना, औषधि की सफलता तथा उपयोगिता के सम्बन्ध में भविष्यवाणी करना आदि सब कम्प्यूटर द्वारा ही किया जाता है। कम्प्यूटर रोगों के निदान तथा उपचार में भी बड़े उपयोगी हैं। कम्प्यूटराइज्ड उपकरणों की सहायता से हम मानव के शरीर के अन्दर के हर हिस्से की स्थिति की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

इन्जीनियरिंग के क्षेत्र में कम्प्यूटर की भूमिका-

कम्प्यूटरें का इन्जीनियरिंग के क्षेत्र में भी व्यापक तथा विविध उपयोग है। इन्जीनियरिंग के क्षेत्र में कम्प्यूटर की मदद से विभिन्न प्रकार की सरल तथा जटिल मशीनों, छोटे-बड़े यन्त्रों तथा उपकरणों की उपयोगी, मितव्ययी तथा सरल डिजाइन कम्प्यूटर हमें सहज ही उपलब्ध करा देते हैं। हमें कम्प्यूटर केवल मशीन तथा यन्त्रों के डिजाइन ही नहीं देते अपितु यह भवन, पुल, बाँध, नहर, जहाज, हवाई-जहाज, रेल, इजन आदि के डिजाइन भी बनाकर देते हैं।

ई-कॉमर्स तकनीक में कम्प्यूटर का प्रयोग-

ई-कॉमर्स तकनीक का विकास भी कम्प्यूटर द्वारा ही सम्भव हो सका है, जिसमें व्यापार का विस्तार, इलेक्ट्रॉनिक यन्त्रों तथा माध्यमों द्वारा दूर-दराज के क्षेत्रों तक किया जा सकता है।

शिक्षाशास्त्र महत्वपूर्ण लिंक

Disclaimer: sarkariguider.com केवल शिक्षा के उद्देश्य और शिक्षा क्षेत्र के लिए बनाई गयी है। हम सिर्फ Internet पर पहले से उपलब्ध Link और Material provide करते है। यदि किसी भी तरह यह कानून का उल्लंघन करता है या कोई समस्या है तो Please हमे Mail करे- sarkariguider@gmail.com

About the author

Kumud Singh

M.A., B.Ed.

Leave a Comment

(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});
close button
(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});
(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});
error: Content is protected !!