अनुसूची का अर्थ

अनुसूची का अर्थ व परिभाषा | अनुसूची विधि की विशेषतायें | एक अच्छी अनुसूची के लक्षण

अनुसूची का अर्थ व परिभाषा | अनुसूची विधि की विशेषतायें | एक अच्छी अनुसूची के लक्षण | Meaning and definitions of schedule in Hindi | Features of Schedule Method in Hindi | Characteristics of a good schedule in Hindi

अनुसूची का अर्थ व परिभाषा

(Meaning and Definition of Schedule)

सामाजिक अनुसंधान में सूचनाओं का संकलन आवश्यकता होता है। शोधकर्ता सूचनाओं के संकलन हेतु एक प्रश्नावली तैयार करता है जो उत्तरदाता के सम्मुख जाकर प्रश्न पूछने में काम आती है। इन प्रश्नों के उत्तर शोधकर्त्ता स्वयं लिखते हैं। इस प्रश्नावली को ही अनुसूची कहते हैं।

(1) गुड़े और हाट के अनुसार- “अनुसूची प्रायः प्रश्नों के समुह के लिये प्रयुक्त किया गया नाम है जो स्वयं साक्षात्कारकर्ता द्वारा दूसरे व्यक्तियों के सम्मुख उपस्थित हो पूछे और भरे जाते हैं।”

(2) बोगार्डस के अनुसार – “अनुसूची संक्षिप्त प्रश्नों की ऐसी रचना है जिसे सामान्यता सर्वेक्षणकर्त्ता स्वयं रखता है और अपने अन्वेषण में आगे-आगे बढ़ने के साथ-साथ भरता जाता है।”

अनुसूची विधि की विशेषतायें

(Characteristics of Schedule Method)

(1) सूचनदाता के समीप जाना- शोधकर्ता सूचनदाता के पास स्वयं जाकर आवश्यक प्रश्नों के उत्तर प्राप्त करता है।

(2) प्रत्यक्ष दर्शन- शोधकर्ता सम्बन्धित सूचनादाताओं से प्रत्यक्ष मिलकर सूचना का संकलन करता है। इससे अनावश्यक बातों को अनुसूची में स्थान नहीं मिलता।

(3) सूचनादाता को विषय से अवगत कराना- सूचनादाता को अध्ययन के विषय के प्रयोजन से अवगत कराया जाता है।

(4) प्रश्नों का माध्यम- प्रश्नों के माध्यम से सम्बन्धित सूचनायें एकत्र की जाती हैं।

(5) स्वयं लेखन- शोधकर्ता सूचनाओं को स्वयं अंकित करता है जिससे उनमें पूर्णता होती है।

(6) क्रमबद्ध सूचनायें- प्रश्नों की सूची सोच-विचार कर बनीय जाती है जिससे सूचनायें व्यवस्थित एवं क्रमवद्ध रूप से प्राप्त होती है।

एक अच्छी अनुसूची के लक्षण

(Characteristics of a Good Schedule)

(1) सरल और स्पष्ट प्रश्न (Easy and Clear Questions)- अनुसूची के प्रश्न सरल और स्पष्ट होते हैं।

(2) उपयोगी उत्तर (Useful Replies)- अच्छी अनुसूची के प्रयोग से उपयोगी उत्तर ही प्राप्त होते हैं।

(3) सूचनाओं की जाँच (Verification of the Information)- अच्छी या उत्तम अनुसूची में प्राप्त सूचनाओं की जाँच सम्भव होती है।

(4) सीमित आकार (Limited Size) – उत्तम या अच्छी अनुसूची का आकार न छोटा और न बड़ा होता है।

(5) सूचनादाता की योग्यता (Ability of the Informant)-शोधकर्त्ता सूचनादाता की योग्यता को देखकर ही प्रश्न पूछता है।

(6) प्रश्नों की क्रमबद्धता (Questions in Serial Order)- अनुसूची में प्रश्नों की क्रमबद्ध व्यवस्था होती है।

(7) वास्तविक सूचना (Real Information)- अच्छी अनुसूची में उपयोगी वास्तविक सूचना प्राप्त होती है जिसकी जाँच के लिये व्यर्थ की भागदौड़ नहीं करनी पड़ती।

(8) पुर्नप्रश्नों की व्यवस्था (Arrangement for Cross Questions) – अच्छी अनुसूची में समस्या से सम्बन्धित विभिन्न पक्षों के प्रश्नों के पुर्नप्रश्न (Cross Questions) पूछे जाने की व्यवस्था होती है। इससे प्राप्त सूचना की जाँच सम्भव हो जाती है।

अनुसंधान क्रियाविधि – महत्वपूर्ण लिंक

Disclaimer: sarkariguider.com केवल शिक्षा के उद्देश्य और शिक्षा क्षेत्र के लिए बनाई गयी है। हम सिर्फ Internet पर पहले से उपलब्ध Link और Material provide करते है। यदि किसी भी तरह यह कानून का उल्लंघन करता है या कोई समस्या है तो Please हमे Mail करे- sarkariguider@gmail.com

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *