दूरस्थ शिक्षा के उत्थान में राज्य सरकार की भूमिका | Role of State Government in the upliftment of distance education in Hindi
दूरस्थ शिक्षा के उत्थान में राज्य सरकार की भूमिका | Role of State Government in the upliftment of distance education in Hindi
दूरस्थ शिक्षा के उत्थान में राज्य सरकार की भूमिका
देश में राज्य स्तर पर दूरस्थ शिक्षा के प्रचार व प्रसार में राज्य मुक्त विश्वविद्यालय स्थापित किए गये हैं। यह विश्वविद्यालय विभिन्न कार्यक्रमों का संचालन कर रहे हैं ताकि वह लोग जो किसी कारणवश शिक्षा पूरी नहीं कर पा रहे उन तक शिक्षा सुचारु रूप से पहुँचाई जा सके। यह विश्वविद्यालय निम्नलिखित हैं-
- पंजाबी विश्वविद्यालय (पटियाला) ने यह कोर्स सन् 1967 में आरम्म किये।
- कुछ और विश्वविद्यालय
i. मैसूर विश्वविद्यालय
ii. पंजाब विश्वविद्यालय चण्डीगढ़ 1971
iii. हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय ने 1971 में पत्राचार कोर्स निदेशालय की स्थापना की।
- कुछ और विश्वविद्यालय जिन्होंने पत्राचार के निदेशालय स्थापित किये हैं-
i. कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय, कुरुक्षेत्र वर्ष 1976
ii. जम्मू विश्वविद्यालय, जम्मू वर्ष1 976
iii. श्रीनगर विश्वविद्यालय, श्रीनगर वर्ष 1976
iv. मेरठ विश्वविद्यालय, मेरठ वर्ष 1969
v. बम्बई विश्वविद्यालय, बम्बई वर्ष 1971
vi. राजस्थान विश्वविद्यालय, राजस्थान वर्ष 1968
vii. मदुराई विश्वविद्यालय, मदुराई वर्ष1971
viii. केरल विश्वविद्यालय, केरल वर्ष 1977
ix. भोपाल विश्वविद्यालय, भोपाल वर्ष1 975
x. अन्नामलाई विश्वविद्यालय, अन्नामलाई
xi. उत्कल विश्वविद्यालय, उत्कल 1975 वर्ष
xii. उदयपुर विश्वविद्यालय, उदयपुर
- आन्ध्रप्रदेश मुक्त विश्वविद्यालय- भोरत में पहला मुक्त विश्वविद्यालय हैदराबाद में 1982 में स्थापित किया गया।
- मुक्त स्कूल दिल्ली 1983- भारत में अंशौपचारिक शिक्षा की आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए सन् 1983 में दिल्ली में एक मुक्त स्कूल की स्थापना की गई।
- इन्दिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय 1985- इसकी स्थापना सितंबर 1985 में की गई।
- नालंदा मुक्त विश्वविद्यालय 1987
- कोटा मुक्त विश्वविद्यालय 1987
- महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय रोहतक ने 1988 में बी.एड. का पत्राचार कोर्स आरम्भ किया।
- पंजाबी विश्वविद्यालय पटियाला ने 1988 में बी. एड. के पत्राचार कोर्स को अंग्रेजी व पंजाबी माध्यमों द्वारा आरम्भ किया।
शिक्षाशस्त्र – महत्वपूर्ण लिंक
- दूरस्थ शिक्षा के उत्थान में केन्द्र सरकार की भूमिका | Role of Central Government in the upliftment of distance education in Hindi
- भारत में दूरवर्ती शिक्षा की वर्तमान स्थिति | Current Status of Distance Education in India in Hindi
- भारत में दूर शिक्षा का महत्व । भारत में दूरस्थ शिक्षा की आवश्यकता के कारण
- दूरस्थ शिक्षा में प्रयुक्त अधिगम सामग्री । अधिगम सामग्री के प्रकार
- भारत में दूरस्थ शिक्षा का विकास एवं वृद्धि । वर्तमान भारत में दूरवत्ती शिक्षा की आवश्यकता एवं महत्व
- दूरस्थ शिक्षा का इतिहास । वर्तमान भारत में दूरस्थ शिक्षा | राष्ट्रीय शिक्षा नीति की आवश्यकता
- दूरस्थ शिक्षा का दर्शन । मुक्त व दूरस्थ शिक्षा में दी गई रियायतों की सूची
- विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) | विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के कार्य | विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के दायित्व | विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के कर्त्तव्य
- विश्वविद्यालय अनुदान आयोग का विरोध | University Grants Commission opposes in Hindi
- विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के प्रमुख कार्य | Major Functions of University Grants Commission in Hindi
Disclaimer: sarkariguider.com केवल शिक्षा के उद्देश्य और शिक्षा क्षेत्र के लिए बनाई गयी है। हम सिर्फ Internet पर पहले से उपलब्ध Link और Material provide करते है। यदि किसी भी तरह यह कानून का उल्लंघन करता है या कोई समस्या है तो Please हमे Mail करे- sarkariguider@gmail.com