प्रमुख स्थल मार्ग
प्रमुख स्थल मार्ग
संसार के महत्वपूर्ण स्थल मार्ग निम्नलिखित है-
(1) ट्रान्स साइबेरियन रेलवे – यह रेल मार्ग यूरोप के पश्चिमी किनारे पर स्थित लेनिनग्राड से आरम्भ होकर एशिया के पूर्वी छोर पर स्थित ब्लाडीवोस्टक तक जाता है । इसकी कुल लम्बाई 14,400 किमी० है।
(2) केप-काहिरा मार्ग – यह अफ्रीका के दक्षिणी छोर पर स्थित केपटाउन नगर को काहिरा (मिस्र) के साथ जोड़ता है । 14.400 किमी० है और इसकी यात्रा पूरी करने में रेल, बस तथा नाव तीनों का प्रयोग करना पड़ता है ।
(3) सिडनी-पथ-मार्ग – यह रेल मार्ग आस्ट्रेलिया के सिडनी नगर (पूर्वी तट पर) को पर्थ (प०तट पर ) नगर से जोड़ता है।
(4) कनेडियन पैसिफिक रेलवे – यह रेलमार्ग कनाडा के माट्रियल नगर से प्रशान्त महासागर के तट पर स्थित वैकूवर तक जाता है । इसकी लम्बाई 4,640 किमी ० है ।
(5) सं ० रा० अमेरिका में पूर्व-पश्चिम आर-पार जामे वाली इसी प्रकार की चार रेलवे लाइनें हैं – नार्दन पैसिफिक, ग्रेट नार्दन, यूनियन पैसिफिक तथा सदर्न पैसिफिक ।
(6) द ओरिएन्ट एक्सप्रेस – यूरोप का सबसे महत्वपूर्ण, यह रेलमार्ग पेरिस से आरम्भ होकर म्यूनिख (जर्मनी ), वियना (आस्ट्रिया), दूडापेस्ट (हंगरी), बेलग्राड ( यूगोस्लाविया) तथा सोफिया (बुल्गारिया) होता हुआ इस्ताम्बूल (टर्की) तक जाता है।
(7) उत्तरी यूरोपीय मार्ग – यह भी पेरिस (फ्रांस) से आरम्भ होता है और बर्लिन (जर्मनी) तथा वारसा (पोलैण्ड) होता हुआ मास्को पहुँच कर साइवेरियन रेलवे से मिल जाता है।
- भारतीय संविधान की विशेषताएँ
- हरित क्रान्ति क्या है?
- हरित क्रान्ति की उपलब्धियां एवं विशेषताएं
- हरित क्रांति के दोष अथवा समस्याएं
- द्वितीय हरित क्रांति
- भारत की प्रमुख भाषाएँ और भाषा प्रदेश
- वनों के लाभ (Advantages of Forests)
- श्वेत क्रान्ति (White Revolution)
- ऊर्जा संकट
- प्रमुख गवर्नर जनरल एवं वायसराय के कार्यकाल की घटनाएँ
- INTRODUCTION TO COMMERCIAL ORGANISATIONS
- Parasitic Protozoa and Human Disease
- गतिक संतुलन संकल्पना Dynamic Equilibrium concept
- भूमण्डलीय ऊष्मन( Global Warming)|भूमंडलीय ऊष्मन द्वारा उत्पन्न समस्याएँ|भूमंडलीय ऊष्मन के कारक
- भूमंडलीकरण (वैश्वीकरण)
- मानव अधिवास तंत्र
- इंग्लॅण्ड की क्रांति
- प्राचीन भारतीय राजनीति की प्रमुख विशेषताएँ
- प्रथम अध्याय – प्रस्तावना
- द्वितीय अध्याय – प्रयागराज की भौगोलिक तथा सामाजिक स्थित
- तृतीय अध्याय – प्रयागराज के सांस्कृतिक विकास का कुम्भ मेल से संबंध
- चतुर्थ अध्याय – कुम्भ की ऐतिहासिक एवं सांस्कृतिक पृष्ठभूमि
- पंचम अध्याय – गंगा नदी का पर्यावरणीय प्रवाह और कुम्भ मेले के बीच का सम्बंध
Disclaimer: sarkariguider.com केवल शिक्षा के उद्देश्य और शिक्षा क्षेत्र के लिए बनाई गयी है | हम सिर्फ Internet पर पहले से उपलब्ध Link और Material provide करते है| यदि किसी भी तरह यह कानून का उल्लंघन करता है या कोई समस्या है तो Please हमे Mail करे- sarkariguider@gmail.com