भारतीय अर्थव्यवस्था की प्रकृति | Nature of Indian economy in hindi

Photo of author

भारतीय अर्थव्यवस्था की प्रकृति | Nature of Indian economy in hindi

इस पोस्ट की PDF को नीचे दिये लिंक्स से download किया जा सकता है। 

भारतीय अर्थव्यवस्था की प्रकृति- भारतीय अर्थव्यवस्था की प्रकृति को समझने के लिए, इसकी विशेषताओं को परम्परागत व नवीनता के सन्दर्भ में देखा जा सकता है। भारतीय अर्थव्यवस्था की परम्परागत विशेषतायें निम्न हैं-

(1) भारतीय अर्थव्यवस्था ग्रामीण अर्थव्यवस्था है।

(2) भारतीय अर्थव्यवस्था में कृषि की प्रधानता होने पर भी अन्य देशों की तुलना में कृषि अभी भी काफी पिछड़ी हुई स्थिति में है। अशिक्षा तथा साधनों की कमी के कारण केवल 15 प्रतिशत भूमि पर ही आधुनिक ढंग से खेती की जा रही है।

(3) भारतीय अर्थव्यवस्था पर जनसंख्या का अत्यधिक दबाव है। क्योंकि यहाँ की जनसंख्या की वृद्धि काफी ऊँची है।

(4) जनसंख्या की दृष्टि से भारत का चीन के बाद विश्व में दूसरा स्थान है लेकिन यदि जनसंख्या वृद्धि की यही दर बनी रहे तो अगले 10 सालों में भारत में जनसंख्या का अधिक दबाव होगा।

(5) कृषि की मौसमी प्रकृति के कारण पूर्ण बेरोजगारी के अतिरिक्त अर्द्ध बेरोजगारी भी पाई जाती है।

(6) भारत में खनिज,वनसम्पदा, जनशक्ति एवं अन्य साधन पर्याप्त मात्रा में पाये जाने पर भी प्रति व्यक्ति आय कम है जिससे लोगों का जीवन स्तर निम्न है।

(7) आर्थिक विषमता, पूँजी की कमी व परिवहन व संचार की सुविधाओं का अभाव।

नवीन विशेषतायें

(1) पंचवर्षीय योजनाओं के माध्यम से सार्वजनिक उपक्रमों, लघु एवं मध्यम उद्योगों की स्थापना पर बल दिया जा रहा है जिससे कृषि क्षेत्र में क्रान्ति आई है।

(2) ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में बैंकिंग सुविधाओं का विकास।।

(3) सार्वजनिक उपक्रमों की संख्या में निरन्तर वृद्धि से तथा आर्थिक नीति के अन्तर्गत सरकार द्वारा विनिवेश की नीति अपनाये जाने के कारण सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों के विस्तार में कमी आना।

(4) प्रति व्यक्ति आय में वृद्धि                   

(5) बचत एवं पूँजी निर्माण दरों में वृद्धि ।

(6) औद्योगिक विकास में वृद्धि

(7) विनियोजित ढंग से औद्योगिक विकास की प्रक्रिया द्वारा नये उद्योगों की स्थापना। इस प्रकार हम देखते हैं कि भारत स्थैतिक विकास की स्थिति से निकलकर प्रावैगिक स्थिति में प्रवेश कर चुका है तथा निम्न अर्थव्यवस्था से ऊपर उठकर मिश्रित अर्थव्यवस्था की ओर अग्रसर हो रहा है। अतः भारत में मिश्रित अर्थव्यवस्था है।

For Download – Click Here

यदि आपको शैक्षिक क्षेत्र में किसी पुस्तक या किसी भी प्रकार की सहायता की आवश्यकता है, तो कृपया हमें टिप्पणी बॉक्स में बताएं, हम जल्द ही उस समस्या को हल करने का प्रयास करेंगे और आपको बेहतर परिणाम देंगे। हम निश्चित रूप से आपकी मदद करेंगे।

शिक्षाशस्त्र –  महत्वपूर्ण लिंक

Disclaimer: sarkariguider.com केवल शिक्षा के उद्देश्य और शिक्षा क्षेत्र के लिए बनाई गयी है। हम सिर्फ Internet पर पहले से उपलब्ध Link और Material provide करते है। यदि किसी भी तरह यह कानून का उल्लंघन करता है या कोई समस्या है तो Please हमे Mail करे- [email protected]

Related Articles

Leave a Comment