डाक द्वारा प्रेषित प्रश्नावली के गुण | प्रश्नावली के दोष या सीमायें
डाक द्वारा प्रेषित प्रश्नावली के गुण | प्रश्नावली के दोष या सीमायें | Qualities of the questionnaire sent by post in Hindi | Defects or Limitations of the Questionnaire in Hindi
डाक द्वारा प्रेषित प्रश्नावली के गुण
(Merits of Mailed Questionnaire)
(1) विस्तृत अध्ययन क्षेत्र (Wide Scope of Studies)- शोधकर्ता घर बैठे ही सूचनादाता के पास प्रश्नावली भेज सकता है और विस्तृत क्षेत्रों का अध्ययन कर सकता है।
(2) मितव्ययिता (Economy)- इसमें अत्यनत सीमित व्यय होता है तथा अन्य प्रविधियों की अपेक्षा समंक शीघ्र एकत्रित हो जाते हैं।
(3) सूचना-प्राप्ति में सुविधा (Receipt of Information Convenient)- घर बैठे प्रश्नावली द्वारा वांछित सूचनायें प्राप्त कर लेना अत्यधिक सुविधाजनक होता है।
(4) सूचनाओं की पुनर्प्राप्ति की सम्भावना (Possibility of Getting the Information Again) – यदि सूचनायें खो गयी हों, अपठनीय हों या शंकायुक्त हो तो प्रश्नावली सूचनादाता के पास भेजकर पुनः सूचनायें प्राप्त की जा सकती हैं। साक्षात्कार और अनुसूची की प्रणालियों में यह सम्भव नहीं है।
(5) सुगम प्रणाली (Easy Method)- प्रश्नावली प्रणाली में अनुसंधानकर्ता प्रश्नावली तैयार करके उससे आवश्यक सूचनायें प्राप्त कर लेता है और उसे अन्य किसी प्रकार के यन्त्र आदि की आवश्यकता नहीं पड़ती। यह सुगम प्रणाली है।
(6) सूचनादाता को पूर्ण स्वतन्त्रता (Complete Freedom to the Informant)- सूचनादाता इच्छा और विवेक के अनुसार प्रश्नों के उत्तर देने में स्वतन्त्र होता है। उसके ऊपर किसी भी प्रकार का प्रतिबन्ध नहीं होता।
प्रश्नावली के दोष या सीमायें
(Demerits or Limitations of Questionnaire)
डाक द्वारा प्रेषित प्रणाली में निम्नलिखित दोष होते हैं-
(1) सार्वभौमिकता की कमी (Lack of Universality)- प्रश्नावली का प्रयोग सर्वत्र सबके लिये नहीं होता है। यह केवल शिक्षित व्यक्तियों तक ही सीमित होती है।
(2) उत्तर प्राप्ति की क्षीण सम्भावना (Less Probability of Response – अनेक बार सूचनादाता अनुगामी पत्रों की प्राप्ति के बाद भी प्रश्नावली को उत्तर सहित नहीं लौटा पाता है।
(3) सम्बन्धों की औपचारिकता (Formality of the Relations) – अनुसंधानकर्ता सूचनादाता को उत्तर देने के लिये प्रेरित नहीं कर सकता।
(4) सूचनादाता की सहायता का अभाव (Lack of Help to the Informant)- यदि सूचनादाता किसी प्रश्न को समझ नहीं पा रहा तो शोधकर्ता उसकी सहायता नहीं कर सकता।
(5) समानता का अभाव (Lack of Equality)- प्रश्नावली में इस प्रकार के प्रश्न नहीं रखे जा सकते हैं जो सार्वभौमिक या समान रूप से सबके लिये हों
(6) गहन अध्ययन की कमी (Lack of Deep Study)- प्रश्नावली द्वारा किसी विषय का गहन अध्ययन सम्भव नहीं है। प्रायः इसे सामाजिक-आर्थिक सर्वेक्षणों एवं कम सूक्ष्म अध्ययनों में प्रयुक्त किया जाता है।
(7) उत्तरों की अस्पष्टता (Ambiguity of the Replies)- कभी-कभी उत्तरदाता समयाभाव या उदासीनता के कारण प्रश्नों के उत्तर शीघ्रता में लिखता है जिससे उत्तर अस्पष्ट हो जाते हैं।
(8) सूचनाओं की अविश्वसनीयता (Unreliability of Information) – इस प्रविधि में प्रत्यक्ष सम्बन्ध न होने के कारण यह सन्देह बराबर रहता है कि सूचनादाता ने जो उत्तर दिये हैं। वे किस सीमा तक सही हैं।
प्रश्नावली प्रणाली की मितव्ययिता और सुगमता को देखते हुये यदि इसके दोषों को नियंत्रण में रखने का प्रयास हो तो यह प्रणाली बहुत उपयोगी सिद्ध होती है।
अनुसंधान क्रियाविधि – महत्वपूर्ण लिंक
- सामाजिक शोध की प्रकृति तथा सामाजिक शोध के उद्देश्य
- सांख्यिकी की उपयोगिता एवं महत्व (Usefulness and importance of statistics in hindi)
- सांख्यिकी की सीमाएं (Statistic limits in Hindi)
- अनुसंधान अभिकल्प का अर्थ | अनुसंधान अभिकल्प की परिभाषा | पद्धतिपूर्ण अभिकल्पित अनुसंधान | आदर्श अभिकल्प को व्यावहारिक रूप प्रदान करना | व्यावहारिक अनुसंधान अभिकल्प
- अनुसंधान अभिकल्पों के प्रकार | प्रयोगात्मक या परीक्षणात्मक अनुसंधान के प्रकार
- अनुसंधान अभिकल्प की विशेषतायें | अनुसंधान अभिकल्प की पूर्व आवश्यकतायें | अनुसंधान-अभिकल्प का महत्व
- प्रयोगात्मक शोध अभिकल्प | प्रयोगात्मक शोध अभिकल्प की परिभाषायें | प्रयोगात्मक अभिकल्प के लक्षण | प्रयोगात्मक शोध के प्रकार | प्रयोगात्मक शोध की सीमाएं
- अन्वेषणात्मक अभिकल्प की अवधारणा | निरूपणात्मक अभिकल्प की अवधारणा | अन्वेषणात्मक शोध अभिकल्प की अनिवार्यतायें | निरूपणात्मक अभिकल्प के कार्य या महत्व | अन्वेषणात्मक अभिकल्प के कार्य या महत्व
- समंक संकलन से आशय | प्राथमिक एवं द्वितीयक समंक | प्राथमिक एवं द्वितीयक समंकों में अन्तर | प्राथमिक समंकों के संकलन की रीतियाँ | उपयुक्त प्रणाली का चयन
Disclaimer: sarkariguider.com केवल शिक्षा के उद्देश्य और शिक्षा क्षेत्र के लिए बनाई गयी है। हम सिर्फ Internet पर पहले से उपलब्ध Link और Material provide करते है। यदि किसी भी तरह यह कानून का उल्लंघन करता है या कोई समस्या है तो Please हमे Mail करे- sarkariguider@gmail.com