दूरस्थ शिक्षा से लाभान्वित होने वाले विशिष्ट समूह

दूरस्थ शिक्षा से लाभान्वित होने वाले विशिष्ट समूह | दूरस्थ शिक्षा प्रणाली के लाभ

दूरस्थ शिक्षा से लाभान्वित होने वाले विशिष्ट समूह | दूरस्थ शिक्षा प्रणाली के लाभ | Specific Groups to Benefit from Distance Education in Hindi | Advantages of Distance Education System in Hindi

दूरस्थ शिक्षा से लाभान्वित होने वाले विशिष्ट समूह

(Groups specifically helped by distance education)

दूरस्थ शिक्षा प्रणाली शिक्षा का औपचारिक शिक्षण संस्थाओं के बन्धन से मुक्त कर शिक्षा के लाभ को हर ऐसे व्यक्ति के द्वार तक पहुँचती है जो शिक्षित होकर अपने जीवन को समुन्नत करना और अपनी ज्ञान की पिपासा को शान्त करना चाहता है। दूरस्थ शिक्षा से निम्नलिखित समूहों को विशेष लाभ एवं सहायता प्राप्त होती है।

(1) ऐसे अधिगमकर्त्ता को जीविकोपार्जन के लिए किसी व्यवसाय या धन्य को अपना लेते हैं और उसके फलस्वरूप किसी भी प्रकार की औपचारिक शिक्षा से वंचित रह जाते हैं।

(2) ऐसे अधिगमकर्ता जो अपनी शिक्षा को आगे चालू रखने के लिए कहाँ अन्यत्र जाने में पूर्णतया असमर्थ हैं।

(3) ऐसे वयस्क अधिगमकर्त्ता जो आत्मसन्तोष अथवा व्यावसायिक उन्नति के लिए अपने ज्ञान के भण्डार को बढ़ाने का निश्चय करते हैं और कुछ नया सीखना चाहते हैं।

(4) ऐसे अधिगमकर्ता को दूर-दराज के ग्रामों, वन्य एवं पहाड़ी प्रदेशों में बसे हुए हैं, जहाँ शैक्षिक सुविधाओं का अभाव है या वे अति सीमित मात्रा में है।

(5) विकलांग और विशिष्ट शिक्षा के अधिगमकर्त्ता जो औपचारिक स्कूलों का लाभ नहीं उठा सकते।

(6) निरक्षण किसान और मजदूर

(7) गृहणियाँ

इनमें से भारतवर्ष में प्रचलित दूरस्थ शिक्षा के कुछ स्वरूपों का वनिरक्षण किसान और मजदू अध्यायों में करेंगे।

दूरस्थ शिक्षा प्रणाली के लाभ

(Advantage of Distance Education)

भारत को सच में ही प्रजातांत्रिक एवं कल्याणकारी राज्य बनाने में दूरस्थ शिक्षा अत्यन्त महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती है। देशवासियों में ज्ञान के अति व्यापक प्रचार और प्रसार के लिए दूरस्थ शिक्षा के अनेक लाभ हैं। जैसे-

(1) साक्षरता के विकास में यह सहायता प्रदान करती है।

(2) विकलांक और विशिष्ट बालोकों के लिए प्रशिक्षण प्रदान करता है।

(3) शिक्षा की लालसा रखने वाले प्रत्येक के द्वार तक शिक्षा का आलोक पहुंचाती है।

(4) दूरस्थ शिक्षा नागरिकों और कार्यकर्ताओं को कार्य करते हुए सीखने am while carning) एवं शिक्षा प्राप्त करने की सुविधा प्रदान करता है। इस प्रकार यह प्रणाली राष्ट्रीय उत्पादन के स्तर को गिरने नहीं देती।

(5) जो लोग आत्मोन्नति अथवा व्यावसायिक उन्नति के लिए अपने ज्ञान व कांशल को वृद्धि करना चाहते हैं उनके लिए दूरस्थ शिक्षा प्रणाली उच्च शिक्षा के द्वार सहज हो खोल देता है।

(6) यह लाखों ऐसे लोगों को सतत् शिक्षा (Continuing Education) को सुविधा प्रदान करता है जो इसके लिए इच्छुक है।

(7) गृहणियों के लिए यह शिक्षा सुलभ करती है और उनके गृहकार्य सम्बन्धी कौशलों को समुन्नत बनाती है।

शिक्षाशास्त्र महत्वपूर्ण लिंक

Disclaimer: sarkariguider.com केवल शिक्षा के उद्देश्य और शिक्षा क्षेत्र के लिए बनाई गयी है। हम सिर्फ Internet पर पहले से उपलब्ध Link और Material provide करते है। यदि किसी भी तरह यह कानून का उल्लंघन करता है या कोई समस्या है तो Please हमे Mail करे- sarkariguider@gmail.com

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *