प्रबंधन सूचना प्रणाली / Management Information System

इण्टरनेट से आशय | इन्टरनेट के अनुप्रयोग | इण्टरनेट को बढ़ावा देने वाले कारण या महत्व | इण्टरनेट क्या है?

इण्टरनेट से आशय | इन्टरनेट के अनुप्रयोग | इण्टरनेट को बढ़ावा देने वाले कारण या महत्व | इण्टरनेट क्या है? | Meaning of internet in Hindi | Internet Applications in Hindi  | Reasons or importance promoting the Internet in Hindi | What is internet in Hindi 

इण्टरनेट से आशय (Meaning of Internet)

‘इण्टरनेट’ सूचनाओं एवं जानकारियों का अनन्त भण्डार है जिसमें जीवन के हर क्षेत्र की नवीनतम जानकारी उपलब्ध है। जिस भी विषय के बारे में आप सोच सकते हैं, उसकी जानकारी इण्टरनेट पर उपलब्ध है, उदाहरण के लिए यदि आपको भारत के किसी रेलवे स्टेशन की समय-सारणी देखना है तो वह भी इण्टरनेट द्वारा उपलब्ध है।

इण्टरनेट के माध्यम से आप ऑन-लाइन खरीदारी, टिकट बुकिंग, पुस्तक खरीद सकते हैं, संगीत सुन सकते हैं इसके अलावा अन्य कार्य भी कर सकते हैं।

इसलिए हम कह सकते हैं कि इण्टरनेट एक ऐसा साधन है जो साधनों पर असीमित पहुँच उपलब्ध कराता है। सामाजिक, आर्थिक, वैज्ञानिक, शैक्षिक तथा राजनैतिक, सरकारी क्षेत्रों में इण्टरनेट की उपयोगिता में दिन-प्रतिदिन वृद्धि होती जा रही है।

इन्टरनेट के अनुप्रयोग (Use of Internet)-

इसके अनुप्रयोगों को निम्न प्रकार वर्णित किया जा सकता है-

  1. ई-मेल (E-mail)—इलेक्ट्रॉनिक मेल का छोटा नाम ई-मेल है। यह इण्टरनेट का सबसे ज्यादा प्रयोग है। संयुक्त राज्य अमेरिका में तो साधारण डाक से ज्यादा ई-मेल उपयोग में आता है; कम्प्यूटर का उपयोग करके दस्तावेज को एक जगह से दूसरे जगह पर भेजना ही ई-मेल हैं। ई-मेल के माध्यम से दस्तावेज अथवा मैसेज अत्यन्त तीव्र गति से भेजे जा सकते हैं। गति के साथ-साथ ई-मेल बहुत सस्ता भी होता है क्योंकि ई-मेल को भेजने में कोई टिकट इत्यादि नहीं लगानी पड़ती। यदि आपके पास टेलीफोन है और आप इण्टरनेट से जुड़े हुए हैं तो आपके द्वारा संदेश भेजना एवं प्राप्त करना बहुत ही आसान व सस्ता है। यदि इण्टरनेट से जुड़े रहने के लिए आपसे प्रति घण्टा कुछ मूल्य लिया भी जाता है तो भी ई-मेल बहुत सस्ता पड़ता है।
  2. व्यापारिक इलेक्ट्रॉनिक स्टोर (Business Electronic Store) — इण्टरनेट पर अनेक ऐसी साइट्स भी उपलब्ध हैं जिन पर जाकर हम किसी वस्तु को खरीदने के लिए प्रेरित हो सकते हैं तथा आर्डर दे सकते हैं। उदाहरण www.homeshopee18.com एक ऐसी वेबसाइट है जिस पर कई तरह की वस्तुओं के भाव व मॉडल देखने की सुविधा उपलब्ध है।
  3. ऑनलाइन जॉब (Online Job)- इण्टरनेट के माध्यम से रोजगार के अवसरों की खोज की जा सकती है। www.naukri.com, www.recruitment.india.com आदि ऐसी वेबसाइट्स हैं जिस पर जाकर रोजगार के अनेक अवसरों की जानकारी प्राप्त हो जाती है।
  4. इण्टरनेट बैंकिंग (Internet Banking) – वर्तमान समय में इण्टरनेट के माध्यम से व्यक्ति अपने बैंक के खातों का ब्यौरा तथा लेन-देन घर बैठे कर सकते हैं। इसके लिए व्यक्ति ऑन लाइन बैंक की वेबसाइट पर जाकर अपने खाते में पासवर्ड देकर प्रवेश करता है और जिस व्यक्ति के खाते में भुगतान भेजना है उसका चयन करके वेबसाइट पर उपलब्ध विकल्पों की मदद से धन ट्रांसफर कर सकता है।
  5. ऑनलाइन पुस्तकालय-वर्तमान समय में विश्व के बड़े पुस्तकालयों ने अपने वेबसाइट खोल रखी है। इन साइटों को खोलकर हमें विभिन्न पुस्तकों की जानकारी हो सकती है तथा नवीनतम सूचनाएँ आँकड़े प्राप्त हो जाते हैं। पुस्तकालय शुल्क, मास्टर कार्ड, क्रेडिट कार्ड आदि के द्वारा लिया जाता है।

इण्टरनेट को बढ़ावा देने वाले कारण या महत्व

इण्टरनेट द्वारा निम्नलिखित कार्य सम्पन्न होने के कारण इण्टरनेट के उपयोगों में वृद्धि हुई है-

(1) इण्टरनेट के माध्यम से ई-मेल भेजा तथा प्राप्त किया जा सकता है।

(2) इण्टरनेट में हम गेम खेल सकते हैं।

(3) इण्टरनेट के माध्यम से इण्टरनेट से जुड़े किसी भी व्यक्ति से बात की जा सकती है, जिसे चैटिंग (Chatting) कहते हैं।

(4) इण्टरनेट के माध्यम से खरीददारी की जा सकती है, विज्ञापन दिये जा सकते हैं, नौकरी के लिए आवेदन किया जा सकता है।

(5) इण्टरनेट के प्रयोग से विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लिया जा सकता है, अपनी वेबसाइट बनायी जा सकती है।

(6) इण्टरनेट के माध्यम से व्यापार करना भी सम्भव है।

(7) इण्टरनेट रोज़गार के नये आयामों को खोलता है, जैसे- साइबर कैफे या इण्टरनेट कैफे। इस कैफे में चाय, कॉफी की सुविधा के साथ-साथ कम्प्यूटर की सुविधा उपलब्ध होती है। यहाँ उपलब्ध कम्प्यूटरों पर इण्टरनेट का प्रयोग करके किसी भी प्रकार की जानकारी हासिल की जा सकती है।

प्रबंधन सूचना प्रणाली  महत्वपूर्ण लिंक

Disclaimer: sarkariguider.com केवल शिक्षा के उद्देश्य और शिक्षा क्षेत्र के लिए बनाई गयी है। हम सिर्फ Internet पर पहले से उपलब्ध Link और Material provide करते है। यदि किसी भी तरह यह कानून का उल्लंघन करता है या कोई समस्या है तो Please हमे Mail करे- sarkariguider@gmail.com

About the author

Kumud Singh

M.A., B.Ed.

Leave a Comment

(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});
close button
(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});
(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});
error: Content is protected !!