राष्ट्रीय शिक्षा नीति 1986 | National Education Policy 1986 in Hindi
राष्ट्रीय शिक्षा नीति 1986 | National Education Policy 1986 in Hindi
इस पोस्ट की PDF को नीचे दिये लिंक्स से download किया जा सकता है।
राष्ट्रीय शिक्षा नीति 1986
नयी शिक्षा नीति हमारे देश में आज निरन्तर जनसंख्या बढ़ती जा रही है। जिसके कारण साधनों का उचित रूप से प्रयोग नहीं किया जा रहा है। इसी के परिणामस्वरूप शिक्षा स्तर भी घटता जा रहा है। इसी स्तर को ऊँचा उठाने के लिए सरकार द्वारा प्रयत्न किये जा रहे हैं। इन्ही प्रयत्नों के अन्तर्गत नई शिक्षा नीतियाँ अपनाई जा रही हैं। इन शिक्षा नीति का कार्य शिक्षा के ढंगों को बदलना एवं सुचारु रूप से चलाना हैं। इसी आधार पर उन्होंने बहुत से कदम उठाए हैं। सरकार के पास इतना धन नहीं है कि पूर्ण रूप से शिक्षा पर व्यय कर सकें। इसके परिणाम स्वरूप वह समस्त शिक्षा वित्त को नहीं उठा पाता। इसलिए इस कमी को दूर करने के लिए शिक्षा कर लगाने की बात कही गई। यह सुझाव नई शिक्षा नीति के द्वारा सरकार के समक्ष प्रस्तुत किया गया। परन्तु सरकार द्वारा इस सुझाव को नहीं माना गया, और वित्तीय भार उठाने का दायित्व स्वयं समाज पर ही डाला गया। अब नई शिक्षा नीति के भन्तर्गत ऐसे संगठनों को प्रोत्साहित किया जायेगा: जो अपने स्वयं स्रोतों के आधार पर धन एकत्रित करे व इस धन को विद्यालय के निर्माण में प्रयोग करें। ये स्रोत हैं जैसे उद्योगपतियों इत्यादि के धन निवेश, बड़े स्कूलों इत्यादि में अधिक फीस, दान इत्यादि से परन्तु विभिन्न शैक्षिक संगठन नई शिक्षा नीति के इस प्रयास का विरोध कर रहें हैं।
माध्यमिक विद्यालयों को व्यक्तिगत स्रोतों पर निर्भर करने के लिए कहा ही जायेगा ऐसे प्रौद्योगिक संस्थान भी खोलने के लिए उद्योगपत्तियों को प्रेरित किया जायेगा जो सरकार पर किसी भी प्रकार का वित्तीय भार न डालें ।
सम्भवत: सरकार इस प्रकार के विश्वविद्यालयों की भी स्थापना करने की अनुमति सरकार प्रदान कर दे जो सरकार पर कोई वित्तीय भार न डाले।
For Download – Click Here
यदि आपको शैक्षिक क्षेत्र में किसी पुस्तक या किसी भी प्रकार की सहायता की आवश्यकता है, तो कृपया हमें टिप्पणी बॉक्स में बताएं, हम जल्द ही उस समस्या को हल करने का प्रयास करेंगे और आपको बेहतर परिणाम देंगे। हम निश्चित रूप से आपकी मदद करेंगे।
शिक्षाशस्त्र – महत्वपूर्ण लिंक
- भारत में शिक्षा का भूमण्डलीकरण किस प्रकार गति प्राप्त कर रहा है? | भूमण्डलीकरण क्या है?
- संचार का अर्थ | संचार के प्रकार | मीडिया एवं शिक्षा के मध्य सम्बन्ध | जनसंचार के साधनों का महत्व
- शैक्षिक अर्थशास्त्र का क्षेत्र | scope of educational economics
- शिक्षा के अर्थशास्त्र के शिक्षण के उद्देश्य | Objectives of teaching economics of education in Hindi
- शिक्षा के अर्थशास्त्र की संकल्पना | भारत के अर्थशास्त्र की संकल्पना | Concept of semiology of education in Hindi
- शिक्षा के अर्थशास्त्र का क्षेत्र | विकासशील अन्तर्राष्ट्रीय परिदृश्य में शिक्षा के अर्थशास्त्र की भूमिका
- भारतीय अर्थव्यवस्था की प्रकृति | Nature of Indian economy in hindi
- अर्थव्यवस्था के प्रकार | Type of economy in hindi
- शिक्षा का निवेश तथा उपयोग के रूप में वर्णन | Description of education as investment and use in Hindi
Disclaimer: sarkariguider.com केवल शिक्षा के उद्देश्य और शिक्षा क्षेत्र के लिए बनाई गयी है। हम सिर्फ Internet पर पहले से उपलब्ध Link और Material provide करते है। यदि किसी भी तरह यह कानून का उल्लंघन करता है या कोई समस्या है तो Please हमे Mail करे- sarkariguider@gmail.com