ई-जर्नल | इलैक्ट्रोनिक जर्नल में पारम्परिक मुद्रित जर्नल की अपेक्षा कई लाभ | कुछ भारतीय ई-जर्नल के उदाहरण
ई-जर्नल | इलैक्ट्रोनिक जर्नल में पारम्परिक मुद्रित जर्नल की अपेक्षा कई लाभ | कुछ भारतीय ई-जर्नल के उदाहरण | e-journal in Hindi | The electronic journal has many advantages over the traditional printed journal in Hindi | Examples of some Indian e-journals in Hindi
ई-जर्नल (E-JOURNALS)
ई-पत्रिकाओं को E-Journals भी कहा जाता है। यह बौद्धिक पत्रिकाएँ जिस पर इलेक्ट्रॉनिक संचरण के माध्यम से पहुंचा जा सकता है। व्यावहारिक रूप से कहा जा सकता है कि इन्हें वेब द्वारा प्रकाशित किया जाता है। विशेषतः ये इलैक्ट्रॉनिक दस्तावेज हैं इनका उद्देश्य शैक्षिक अनुसंधान और अध्ययन के लिये सामग्री उपलब्ध कराना होता है। ये लगभग पारम्परिक मुद्रित जर्नल की भांति ही संरचित होते हैं जिनमें शैक्षिक, शोध सम्बन्धित लेख प्रकाशित होते हैं। कई ई-जर्नल की सूची निर्देशिका (Directories) में सूचित है; जैसे-(Directory of open Access Journals) और लेखों से सम्बन्धित (Bibliographic databases)।
कुछ इलेक्ट्रोनिक जर्नल केवल ऑनलाइन होते हैं तो कुछ मुद्रित जर्नल के संस्करण ऑनलाइन पर होता है तथा कुछ जर्नल मुद्रित भी होते हैं और साथ वही उनकी एक कापी ऑनलाइन भी होती है। कुछ जर्नल के साथ अतिरिक्त विषय सामग्नी जैसे वीडियो और इंटरेक्टिव मीडिया भी होते हैं।
अधिकांश व्यवसायिक जर्नल सदस्यता पर आधारित होते हैं। कई विश्वविद्यालय अपने छात्रों व संकार्यों को यह सुविधा प्रदान करने हेतु बहुत से ई-जर्नल की सदस्यता लेती है।
व्यक्ति व्यक्तिगत रूप से भी मूल प्रकाशक से वार्षिक सदस्यता ले सकता है या खरीद सकता है। ई-जर्नल की बढ़ती हुई संख्या के कारण जब विना सदस्यता के भी बहुत से ई-जर्नल ऑनलाइन उपलब्ध हैं जिनमें पूरे-पूरे लेख भी उपलब्ध हैं और सभी उसको आसानी से पढ़ सकते हैं। ई-जर्नल्स से व्यक्तिगत लेख भी आसानी से निःशुल्क व्यक्तिगत होमपेज पर खोजे जा सकते हैं। कुछ व्यावसायिक जर्नल निःशुल्क सामग्री ऑनलाइन प्रस्तुत करते हैं। ये आरम्भिक संस्करण निःशुल्क प्रदान करने के बाद अपने ऑफर को परिवर्तित कर सकते हैं और सदस्यता हेतु कह सकते हैं।
कुछ जर्नल की समीक्षा तथा कुछ लेख के कुछ पेज ऑनलाइन प्रदान कर सकते हैं कि अगर आप उनको पसंद करते हैं और वे आपके शोधकार्य में सहायता देते हैं या अध्ययन हेतु आप सदस्यता ले सकते हैं।
अधिकतर ई-जर्नल्स HTML और PDF में प्रकाशित होते हैं तो कुछ एक ही प्रारूप में प्रकाशित होते हैं। बहुत कम ही जर्नल DOC में प्रकाशित होते हैं। कुछ जर्नल उसमें MP3 ऑडियो भी जोड़ रहे हैं। पहले कुछ प्रारम्भिक ई-जर्नल ASCIT Text में प्रकाशित किये गये थे और कुछ अनौपचारिक प्रारूप में प्रकाशित हो रहे हैं।
एक इलेक्ट्रोनिक जर्नल का प्रकाशन इलैक्ट्रोनिक प्रारूप में ही होता है जिसे इंटरनेट पर ही अधिकतर प्राप्त किया जाता है।
इलैक्ट्रोनिक जर्नल में पारम्परिक मुद्रित जर्नल की अपेक्षा कई लाभ
- आप किसी विशेष विषय के विषय वस्तु के पेज पर जा सकते हैं या जर्नल के पूरे लेख को आप खोज सकते हैं।
- आप जर्नल के लेख को अपने डॅस्कटॉप पर पढ़ सकते हो, आपको लाइब्रेरी जाने की आवश्यकता नहीं है।
- आप लेख को स्वयं को ई-मेल कर सकते हैं या प्रिन्ट के लिये डाउनलोड भी कर सकते है।
- आप लेख (Articles) जब भी चाहे पढ़ सकते हैं वे हमेशा आपके लिये उपलब्ध रहते हैं चाहे उस समय लाइब्रेरी बन्द हो चुकी हो।
- जर्नल के लेख में Hyper text links आपको अन्य सम्बन्धित क्षेत्रों में जाने की अनुमति भी प्रदान करते हैं जिससे आप अधिक से अधिक सामग्री इंटरनेट से प्राप्त कर सकें।
- ई-जर्नल में अधिक से अधिक छवियाँ और दृश्य श्रव्य सामग्री प्राप्त कर सकते हैं।
- ई-जर्नल में आप अन्तः क्रिया भी कर सकते हैं। आप लेखक या सम्पादक को अपने विचार या टिप्पणी दे सकते हैं।
कुछ भारतीय ई-जर्नल के उदाहरण
(SOME EXAMPLE OF INDIAN E-JOURNALS)
-Asian Economic Review
-Criminal Law Journal
-Current Science
-Data Quest
-Economic Development in India
-Economic Survey
-Geographical Review of India
-ICSSR Journal of Abstracts & Review
-Indian Journal of Adult Education
-Indian Psychological Abstract & Review
-Journal of Educational Research & Extension
-Journal of Educational Planning & Administration
-Journal of Higher Education
-Journal of Psychological Research
-Journal of Scientific & Industrial Research
-Journal of Institute of of Human Right
-Psychological Studies
-Sociological Bulletin
-Studies in Humanities & Social Science
-Youjna (Hindi & English)
शैक्षिक तकनीकी – महत्वपूर्ण लिंक
- शिक्षण प्रतिमान की अवधारणाएँ | शिक्षण प्रतिमानों की उपयोगिता | शिक्षण विधि तथा शिक्षण प्रतिमान में अन्तर | शिक्षण प्रतिमान के तत्व
- शिक्षण क्या है? | अच्छे शिक्षण अधिगम की विशेषताएँ | शिक्षण सिद्धान्त | शिक्षण सिद्धान्त की आवश्यकता | शिक्षण-सिद्धान्त के प्रकार
- शिक्षण की व्यूह रचना का उपयोग | टेलीकांफ्रैंसिंग | टेलीकांफ्रैंसिंग के प्रकार | टेलीकांफ्रैंसिंग के उपयोग की सम्भावनाएँ | टेलीकांफ्रैंसिंग से लाभ
- व्याख्यान नीति | व्याख्यान नीति के गुण | व्याख्यान नीति के अवगुण
- टोली शिक्षण की अवधारणा | टोली शिक्षण की विशेषताएँ | टोली शिक्षण का गठन | टोली शिक्षण की आवश्यकता एवं महत्व | टोली शिक्षण की कार्य प्रणाली | टोली शिक्षण की परिसीमाएँ
- टोली शिक्षण की आवश्यकता एवं महत्व | टोली शिक्षण की कार्यप्रणाली | टोली शिक्षण की परिसीमाएँ | टोली शिक्षण की विशेषताएं
- फ्लैण्डर्स का अन्तःक्रिया विश्लेषण विधि | फ्लेण्डर्स की दस वर्ग अन्त: विश्लेषण प्रणाली | अन्तः क्रिया प्रतिमान का स्वरूप | फ्लैण्डर्स के दस पदों का स्पष्टीकरण
Disclaimer: sarkariguider.com केवल शिक्षा के उद्देश्य और शिक्षा क्षेत्र के लिए बनाई गयी है। हम सिर्फ Internet पर पहले से उपलब्ध Link और Material provide करते है। यदि किसी भी तरह यह कानून का उल्लंघन करता है या कोई समस्या है तो Please हमे Mail करे- sarkariguider@gmail.com