सामान्य ज्ञान / General knowledge

प्रमुख वायु मार्ग

प्रमुख वायु मार्ग

संसार के प्रमुख वायु मार्ग निम्न हैं-

(1) यूरोप तथा उ० अमेरिका को जोड़ने वाले – इस मार्ग पर यूरोपीय तथा अमेरिका कम्पनियों के विमान चलते हैं। ये लंदन, पेरिस, फैन्कफर्ट, स्टाकहोम तथा अमेरिका में न्यूयार्क आदि के बीच आते-जाते हैं।

(2) यूरोप तथा दक्षिणी अमेरिका को जोड़ने वाले – ये यूरोप से अटलांटिक महासागर को पार करके दक्षिण अमेरिका जाते हैं।

(3) यूरोप आस्ट्रेलिया तथा एशिया को जोड़ने वाले – इन मार्गों पर मुख्यत: इंगलैंड, फ्रांस तथा हालैंड के विमान चलते हैं। जो भारत सहित बीच के अनेक देशों से होति हुए आस्ट्रेलिया के सिडनी तथा मेल्बोर्न नगरों तक जाते हैं ।

(4) यूरोप तथा अफ्रीका को जोड़ने वाले – इस मार्ग पर यूरोप के कई देशों की विमान सेवाएँ चलती हैं।

(5) अमेरिका तथा एशिया को जोड़ने वाले – ये मार्ग मुख्यत: अमेरिका के लॉस एंजिल्स, सीएटल तथा सैन फ्रैंसिस्को नगरों को एशिया के सभी महत्वपूर्ण देशों के साथ जोड़ते हैं।

Disclaimersarkariguider.com केवल शिक्षा के उद्देश्य और शिक्षा क्षेत्र के लिए बनाई गयी है | हम सिर्फ Internet पर पहले से उपलब्ध Link और Material provide करते है| यदि किसी भी तरह यह कानून का उल्लंघन करता है या कोई समस्या है तो Please हमे Mail करे- sarkariguider@gmail.com

About the author

Kumud Singh

M.A., B.Ed.

Leave a Comment

(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});
close button
(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});
(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});
error: Content is protected !!