शैक्षिक तकनीकी / Educational Technology

भाषा प्रयोगशाला से आशय | भाषा प्रयोगशाला की विशेषताएँ | Language Laboratory in Hindi | Characteristics of Language Laboratory in Hindi

भाषा प्रयोगशाला से आशय | भाषा प्रयोगशाला की विशेषताएँ | Language Laboratory in Hindi | Characteristics of Language Laboratory in Hindi

भाषा प्रयोगशाला से आशय (Language Laboratory)-

शिक्षा को वैज्ञानिकता से परिपूर्ण बनाने के लक्ष्य को ध्यान में रखकर शिक्षाविदों ने अनुसंधानों के परिणाम स्वरूप “प्रयोगशालाओं” के निर्माण की योजना बनायी। ऐसी ही प्रयोगशाला में भाषागत मान्यताओं का प्रायोगिक एवं सुव्यवस्थित अध्ययन को मूर्त रूप देने हेतु “भाषा प्रयोगशाला” अस्तित्व में आया। भाषागत प्रयोगशाला में भाषा सम्बन्धी समस्त पहलुओं का व्यावहारिकता ज्ञान प्रदान किया जाता है।

एडविन पैकर ने भाषा प्रयोगशाला के सम्बन्ध में लिखा है कि- “भाषा प्रयोगशाला विद्युतीय साज सज्जा से युक्त एक शिक्षण कक्ष है, जिसका उपयोग भाषाओं के समूह शिक्षण में किया जाता है। सुसज्जित प्रयोगशालाओं में हर एक विद्यार्थी के लिए एक-एक पीठिका होती है। जो उनको कोलाहल से पृथक रखती है। हर एक पीठिका पर हेड-फोन रहता है, जिसकी मदद से शिक्षक द्वारा प्रसारित या टेपरिकार्डर द्वारा टेप विचारों को सुनते है। अधिक सुसज्जित प्रयोगशालाओं में लोगों द्वारा पहने जाने वाले हेड-फोन एक संलग्नक से फिट रहता है जो लोगों के मुँह के सामने एक माइक्राफोन साधे रहता है और विद्यार्थियों के पास एक टेपरिकार्डर प्रायः दोहरे मार्ग और दोहरे रिकार्ड के पुनः चलाने वाले शीर्षयंत्र के साथ उसके नियंत्रण में होता है। शिक्षक एक ऊँचे और सुसज्जित स्थान पर बैठता है जिससे वह किसी छात्र के टेपरिकार्ड को सुन सके और अनुदेशन दे सके। वह विद्यार्थी के उच्चारण अथवा कहे-सुने गये शब्दों को शुद्ध कर सके।” उपरोक्त कथन से यह स्पष्ट होता है कि भाषा प्रयोगशाला ध्वनि-विस्तारक यंत्रों से सुसज्जित एक विशेष कक्ष है जिसमें शिक्षक शिक्षार्थी की भाषा सम्बन्धी अशुद्धियों वर्तनी, उच्चारण, व्याकरण को सुधारयुक्त बनाने का दिशा-निर्देश प्रदान करता है।

प्रो० दवे और वसु ने लिखा है कि- “भाषा प्रयोगशाला मूलतः एक विशेष प्रकार का मशीनी और इलेक्ट्रानिकी विधाओं से सुसज्जित अध्ययन कक्ष है जिनकी मदद से विद्यार्थी रिकार्ड की गयी सामग्री को सुन और दुहरा सकता है।” अतएव स्पष्ट है कि भाषा प्रयोगशाला भाषा सम्बन्धी शिक्षण देने की नवीन वैज्ञानिक युक्ति है।

भाषा प्रयोगशाला की विशेषताएँ (Characteristics of Language Laboratory) –

भाषा प्रयोगशाला शैक्षिक प्रौद्योगिकी की नवीन विधा है। यह भाषा सम्बन्धित निपुणता का विकास करती है। प्रायः भाषा के अन्तर्गत उच्चारण, वर्तनी, व्याकरण, आदि सम्बन्धी दोष विद्यार्थियों में देखे जाते हैं। इन दोषों को दूर करने में भाषा प्रयोगशाला अत्यन्त सहायता करता है। भाषा प्रयोगशाला मशीनों के संजाल से युक्त सुनने और बोलने की इलेक्ट्रानिकी युक्ति से सुसज्जित अध्ययन-कक्ष होता है जहाँ पर विद्यार्थी अपनी भाषागत समस्याओं का समाधान शिक्षक की सहायता से करते हैं। संक्षेप में भाषा प्रयोगशाला की प्रमुख विशेषताओं को निम्नवत् व्यक्त किया जा सकता हैं-

(i) भाषा प्रयोगशाला शिक्षा को प्रायोगिक और वैज्ञानिक रूप देने का प्रयास है।

(ii) भाषा प्रयोगशाला भाषागत दोषों को दूर करने में विशेष सहायक होता है।

(iii) भाषा प्रयोगशाला विदेशी भाषाओं को सीखने और उच्चारित करने में उपयोगी है।

(iv) भाषा प्रयोगशाला ध्वनि विस्तारक यंत्र और माइक्रोफोन से सुसज्जित एक कक्ष है।

(v) भाषा प्रयोगशाला में किसी की बात सुनने और अपनी बात सामने रखने की द्विमार्गीय व्यवस्था होती है।

(vi) भाषा प्रयोगशाला प्राथमिक शिक्षा के विद्यार्थियों हेतु उपयोगी है।

शैक्षिक तकनीकी – महत्वपूर्ण लिंक

Disclaimer: sarkariguider.com केवल शिक्षा के उद्देश्य और शिक्षा क्षेत्र के लिए बनाई गयी है। हम सिर्फ Internet पर पहले से उपलब्ध Link और Material provide करते है। यदि किसी भी तरह यह कानून का उल्लंघन करता है या कोई समस्या है तो Please हमे Mail करे- sarkariguider@gmail.com

About the author

Kumud Singh

M.A., B.Ed.

Leave a Comment

(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});
close button
(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});
(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});
error: Content is protected !!