राजीव गांधी के व्यक्तित्व से जुड़े रोचक तथ्य (Interesting facts related to Rajiv Gandhi’s personality)
राजीव गांधी के व्यक्तित्व से जुड़े रोचक तथ्य
Interesting facts related to Rajiv Gandhi’s personality
राजीव गांधी- काल के क्रूर हाथ इतने निर्दयी भी होते हैं, विश्वास नहीं होता। समय का पहिया जब बदलता तो वह नई घटनाओ को अंजाम देता है। एक बार यह दुर्भाग्य तब जागा था जब महात्मा गांधी को प्रार्थना सभा में ही नाशुराम गोडसे द्वारा समाप्त कर दिया गया। देश हिचाकियों भर रो उठय था, लोग कहते कि अब कौन रास्ता दिखायेगा। इस समस्या भरे देश को और फिर सीर पीटने लगते । जवाहरलाल जी के समझाने-लुभाने और धैर्य देने पर जनता की हिचकियों रूक पायी थीं। 8 वर्षों के बाद देश के दुर्भाग्य ने फिर करवट ली और पं. नेहरू चल बसे। वेश्व अवाक रह गया और देश अनाथ हो गया। जनता के नेत्रों ने अपनी अजस अश्रुधाराओं से उन्हें अध्ध्य दिये पर हृदय में से उठती थी हाय न रूक सकी। लोग कहते कि अब क्या होगा इस देश का।
पं. नेहरूजी का नाम लेकर लोग रो उठते। दुर्भाग्य फिर जागा, करवट बदली और इन्दिराजी को एक झटके में ले बैठा। विश्व ने फूलों की श्रद्धाजलियाँ चढ़ाई, लेकिन देश के असंख्य जनमानस ने अपने आंसुओं के अध्ध्य चढ़ाये। सिर पीटा, छातियों धुनीं, आत्मदाह और आत्महत्यायें हुई पर दुर्भाग्य हंसता रहा। देश की कमर टूटी पर अजर और अमरों का यह देश धैर्य और सान्तवनाओं के सहारे धीरे-धीरे फिर उठा, सम्भला और आगे बढ़ने के लिए पैर बढ़ाये। श्रीमती गांधी के सुपुत्र चिरजीव राजीव गांधी को भारत का प्रधानमंत्री बनाने का सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया है। प्रधानमंत्री होते ही राजीव गांधी ने राष्ट्र के नाम प्रसारण किया-बड़े नपे तुले शब्दों में उन्होंने कहा-वह केवल मेरी माँ ही नहीं हम सबकी माँ थी। हिंसा, घृणा व द्वेष से इन्दिरा गांधी की आत्मा को दुःख पहुँचता था-आप शान्त रहें और धैर्य से काम लें। बिलखते हुए रोते हुए नागरिकों के आंसू थम से गये-जादू सा हो गया पूरे राष्ट्र पर । एक ओर इन्दिराजी का पार्थिव शरीर पड़ा हुआ था दूसरी ओर माँ का लाडला आंसुओं को थामे हुए भारत माँ की सेवा में जुटा था-सारी रात स्वयं दिल में भारी तूफान रोके हुये दिल्ली की बस्तियों में घूम- घूमकर राजीवजी ने दुःखी जनता के आँसू पोंछे।
राजीवजी के व्यक्तित्व का सब पर ऐसा प्रभाव हुआ कि नफरत की आँधी रूक सी गई। राजीव जी की कोमलता, मधुर स्वभाव, ईमानदारी ऐसे गुण है जिनसे ऐसा नही लगता था कि वह राजनीति और कूटनीति के कर्तव्यों को इतनी अच्छी तरह वहन कर लेंगे परन्तु उन्होंने एक के बाद एक जो सन्तुलित निर्णय लिये उन पर सारा विश्व स्तम्नित हो गया उन्होंने पंजाब की वह विकराल समस्या जिसने उनकी प्रिय माँ और पूरे राष्ट्र की आत्मा श्रीमती इन्दिरा गांधी के प्राण से लिये निर्भीकता और शान्तिपूर्ण ढंग का से हल कर एक चमत्कारिक कार्य किया। क्या राजीव जी को कोई दैवी शक्ति प्राप्त है। या वह किसी शक्ति के अवतार है – नहीं वह भारत माँ के लाल है। पण्डित जवाहरलाल जी के सिर पर बैठकर उनको घोड़ा बना-बनाकर खेलते-कुदते हुए उन्हें राजनीति की शिक्षा बाल्यकाल से ही प्राप्त हुई है। फिरोज गांधी जैसे महान पिता की वह योग्य सन्तान हैं। विश्व भर को प्रिय माँ इन्दिरा गाँधी ने घुटनों चला- चलाकर उंगली पकड़-पकड़ कर जीवन में उतारा। गम्भीर से गम्भीर मसलों पर उनसे परामर्श कर उन्हें राजनीति में निपुण किया। राष्ट्र के लिये जीना और राष्ट्र के लिये मरना सिखाया। लोकसभा और विधान सभा के चुनावों का समय आ गया था राजीव जी ने दृढ़तापूर्वक इन चुनावों का सामना करने का निश्चय किया था वह चाहते तो चुनाव कुछ दिन के लिये टाल भी सकते थे, पर वह तो ऐसी माँ के लाल थे जिसने पीछे मुड़कर देखना सीखा नहीं था। समय पर चुनाव कराने का ऐतिहासिक निर्णय लिया गया| श्रीमती गांधी की हत्या के दो माह के अन्दर ही चुनाव कराकर राजीव जी ने व्यूह रचना और राजनीतिक सूझबूझ का परिचय दिया। उन्होंने लौह पुरुष की तरह निर्भीकतापूर्वक सारे देश का भ्रमण किया।
राजीव जी जहाँ-जहाँ भी गये उनका अभूतपूर्व स्वागत हुआ। धन्य है भारत की जनता जिसने भारत के इस सपूत के हाथों में एक बार पुनः देश की बागडोर सम्भाल दी। चाहे लोकसभा हो या राज्यसभा सभी में राजीव जी ने सभी पुराने रिकार्ड तोड दिये थे। राजीव जी का जन्म 20 अगस्त 1943 को हुआ था और केवल 40 वर्ष की अवस्था में वह विश्व के कुछ गिने चुने व्यक्तियों में बैठकर अपनी सूझबूझ का परिचय देकर भारत को विश्व के शीर्षस्थ देशेां में स्थान दिलाने के अपने दृढ़ निश्चय को साकार करने में जुटे हुए हैं। भगवान उन्हें चिरायु करें जिससे 21वीं सदी के जिस भारत की कल्पना उनके मस्तिष्क में है, वह साकार रूप धारण कर सके और भारत में ऊँच-नीच, भ्रष्टाचार. घुसखोरीघुसखोरी, देशद्रोह, निर्धनता, पिछड़ापन, बेरोजगारी, दहेज प्रथा, महिलाओं पर अत्याचार जैसी कुरीतियों को दूर करने के लिये वे सदैव प्राण प्राण से लगे रहे। जनता और शासन के कबीच सत्ता के दलाल और बिचौलियों को समाप्त करने के उद्देश्य से राजीव गांधी ने 15 मई 1989 को बहुप्रतीक्षित 64वां पंचायती राजविधेयक संविधान संशोधन संसद में पेश किया। यह जनता तक स्वराज्य पहुँचाने का प्रयास था, यह एक राजनैतिक क्रान्ति था।
5 जून 1989 को अपने निवास पर एकत्र हुए कार्यकर्ताओं से कहा था कि 80 करोड़ लोगों की शिकायतों का निस्तारण करने के लिये पाँच सो संसद काफी नहीं है। घूम फिरकर गाँव और गलियों की समस्यायें मुख्यमन्त्रियों तथा स्वयं प्रधानमंत्री के पास लाई जाती है। पंचायती राजप्रणाली से अस्सी करोड़ जनता की आवाज सुनने का अधिकार 20 लाख नुमाइन्दों के पास आ जायेगा जो निश्च्य ही बहुत बड़ा है। तब समस्याओं का निस्तारण पंचायत घरों, मुहल्ले, गाँव और ब्लॉक स्तर पर ही हो जाया करेगा। इन प्रतिनिधियों को सौ से लेकर पांच सौ लोग चूनेंगे जो निश्चित रूप से सत्ता की दलाली करने वालों पर अंकुश लगाने का काम करेगी। शिक्षित बेरोजगारों के लिये राजीव गांधी ने 1988 में व्यापक योजना प्रारम्भ की। इन्दिरा जी के प्रयासों के फलस्वरूप अब तक अशिक्षित बेरोजगारों के लिये ही बैंकों से ऋण दिया जाता था परन्तु राजीव गांधी ने इस क्षेत्र को और अधिक व्यापक बनाकर शिक्षितों को भी सहारा दिया। देश के कोन-कोनै में अपनी नीतियों का प्रचार और प्रसार करते हुए लोकतन्त्र के महान उपासक देश को इक्कीसवीं सदी में ले जाने का अर्धनेश आतुर श्री राजीव गांधी जब दक्षिण भारत पहुंचे तो देश का क्रूरतम दुर्भाग्य खिल-खिलाकर अट्टास कर उठा।
21 मई, 1991 को देश का दुर्भाग्य जागा और उसने एक बार फिर करवट बदली। मद्रास के पेरुम्बदूर गांव में जनता दर्शनों के लिये उमड़ रही थी, देश विदेश के फोटोग्राफर उनके फोटो खींचने के लिये फ्लैश लाइट ऑन किये हुए फोटो खींच रहे थे । माल्यार्पण करने में होड़ लगी हुई थी, पत्रकार आगे बढ़कर कुछ पूंछने के लिये लालायित थे दुर्भाग्य ने अन्तिम अट्टाहस किया और एक आत्मघाती महिला राजीव गांधी के चरण छूने और माल्यार्पण करने निकट आई, उसने अपनी बैल्ट में लगा बटन दबाया, उसकी कमर में बंधे बम का विस्फोट हुआ और देश के पूर्व एवं भावी प्रधानमन्त्री श्री राजीव गांधी के शरीर के चिथडे आकाश में उड़ गये और फिर दूर-दूर धराशायी हो गये भयभीत जनता भाग खड़ी हुई। पुलिस ने चारों और घेरा डाल दिया। इस हृदय विदारक दुर्घटना की कुछ ही क्षणों में सारे विश्व में खबर फैल गई । विश्व के सूचना प्रसारण माध्यमों ने प्रमुख से इस विधि की विडम्बना का प्रसारण प्रारम्भ कर दिया। देश एक बार फिर स्तब्ध रह गया। देश की निरीह और निराश्रित जनता एक बार फिर असहाय हो उठी । देश की जनता के साथ दुर्भाग्य ने एक बार फिर क्रूरतम खेल खिला दिया। सेना के विमान द्वारा श्री राजीव गांधी का शव दिल्ली लाया गया अपने नेता के अन्तिम दर्शनों के लिये जनता उमड़ पड़ी। अन्तिम दर्शनों के लिये राजीव गांधी का शव तीन मूर्ति भवन में ठीक उसी जगह रखा गया था जहाँ उनके नाना पं. जवाहरलाल नेहरू और उनकी माँ श्रीमती इन्दिरा गांधी को शोक विहल राष्ट्र ने उनको अन्तिम विदाई दी थी। राजकीय सम्मान के साथ शक्ति स्थल पर पहुंची। शवयात्रा समाप्त हुई । ऑसुओं से अर्ध्य और काँपते हाथों से फूलों की श्रद्धांजलि देते हुए अपार जनसमूह ने अपने नेता को अन्तिम प्रणाम किया। विश्व के राजनेताओं ने अपनी श्रद्धांजलियां दी। 24 मई 1991 को 5.25 सायं उनके प्रिय पुत्र राहुल ने उन्हें चिता की अग्नि को समर्पित कर दिया। भाग्य क्या नहीं कर लेता ।
महत्वपूर्ण लिंक
- भारतीय संविधान की विशेषताएँ
- जेट प्रवाह (Jet Streams)
- चट्टानों के प्रकार
- भारतीय जलवायु की प्रमुख विशेषताएँ (SALIENT FEATURES)
- Indian Citizenship
- अभिभावक शिक्षक संघ (PTA meeting in hindi)
- कम्प्यूटर का इतिहास (History of Computer)
- कम्प्यूटर की पीढ़ियाँ (Generations of Computer)
- कम्प्यूटर्स के प्रकार (Types of Computers )
- अमेरिका की क्रांति
- माया सभ्यता
- हरित क्रान्ति क्या है?
- हरित क्रान्ति की उपलब्धियां एवं विशेषताएं
- हरित क्रांति के दोष अथवा समस्याएं
- द्वितीय हरित क्रांति
- भारत की प्रमुख भाषाएँ और भाषा प्रदेश
- वनों के लाभ (Advantages of Forests)
- श्वेत क्रान्ति (White Revolution)
- ऊर्जा संकट
- प्रमुख गवर्नर जनरल एवं वायसराय के कार्यकाल की घटनाएँ
- INTRODUCTION TO COMMERCIAL ORGANISATIONS
- Parasitic Protozoa and Human Disease
- गतिक संतुलन संकल्पना Dynamic Equilibrium concept
- भूमण्डलीय ऊष्मन( Global Warming)|भूमंडलीय ऊष्मन द्वारा उत्पन्न समस्याएँ|भूमंडलीय ऊष्मन के कारक
- भूमंडलीकरण (वैश्वीकरण)
- मानव अधिवास तंत्र
- इंग्लॅण्ड की क्रांति
- प्राचीन भारतीय राजनीति की प्रमुख विशेषताएँ
- प्रथम अध्याय – प्रस्तावना
- द्वितीय अध्याय – प्रयागराज की भौगोलिक तथा सामाजिक स्थित
- तृतीय अध्याय – प्रयागराज के सांस्कृतिक विकास का कुम्भ मेल से संबंध
- चतुर्थ अध्याय – कुम्भ की ऐतिहासिक एवं सांस्कृतिक पृष्ठभूमि
- पंचम अध्याय – गंगा नदी का पर्यावरणीय प्रवाह और कुम्भ मेले के बीच का सम्बंध
Disclaimer: sarkariguider.com केवल शिक्षा के उद्देश्य और शिक्षा क्षेत्र के लिए बनाई गयी है | हम सिर्फ Internet पर पहले से उपलब्ध Link और Material provide करते है| यदि किसी भी तरह यह कानून का उल्लंघन करता है या कोई समस्या है तो Please हमे Mail करे- sarkariguider@gmail.com