मृदा नमी संरक्षण (Soil Moisture Conservation)

मृदा नमी संरक्षण (Soil Moisture Conservation)
मृदा नमी संरक्षण- मृदा नमी प्राणिवर्ग के लिए अत्यन्त आवश्यक है। मानव जीवन के विविध क्रियाकलाप प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से मृदानमी पर आधारित है। मानवीय अतिक्रमण ने मृदानमी का दुरुपयोग किया है। अतः आवश्यकता है कि मृदा नमी के संरक्षण सम्बन्धी निम्न नियमों का परिपालन किया जाय –
- मृदा नमी संरक्षण वर्षण जल के धरातलीय सम्पर्क के साथ होना चाहिए। वर्षण जल को यदि सतह पर बहने से रोक दिया जाय और भूमिगत होने के लिए प्रयास किया जाय तो भौम जल वृद्धि के साथ मृदा नमी में वृद्धि होगी।
- मृदा नमी संरक्षण के लिए भूमि क्षरण पर नियन्त्रण करना आवश्यक है। मृदा अपरदन को रोकने के लिए ढालों के सहारे सीढ़ीनुमा खेतों, वेदिकाओं तथा अन्य विधियों का प्रयोग किया जाय जिससे मृदा नमी में वृद्धि हो।
- मृदा में जीवांश की मात्रा बढ़ाने की मात्रा बढ़ाने से नमी धारण करने की शक्ति बढ़ जाती है इसलिए मृदानमी में वृद्धि के लिए जीवांश की मात्रा को बढ़ाना आवश्यक है।
- मृदा नमी संरक्षण के लिए मृदा जल सोखने की क्षमता अधिक होनी चाहिए। जिस सतह पर गहरी पोली मिट्टी, घास की परत, चौड़ी पत्ती वाले वनों के नीचे सूखी पत्ती का आवरण होता है वहाँ मृदा नमी का संचयन अधिक होता है। अतः इस प्रकार की सतहों का होना मृदा नमी संरक्षण के लिए आवश्यक है।
- मृदा नमी संरक्षण के लिए धरातलीय सतह पर घास के मैदानों, वनस्पतियों एवं घने वनारोपण का होना आवश्यक है। वानस्पतिक आवरण के द्वारा जल के अपवाह गति में अवरोध होता है। परिणामस्वरूप मृदा में जल संचय की गति बढ़ जाती है। इसके साथ ही साथ पेड़ पौधों के अवशिष्ट भाग मृदा गुणों में परिवर्तन कर देते हैं जिसके कारण जल सोखने की शक्ति एवं क्षमता अधिक हो जाती है।
- कृषि क्षेत्रों में फसलों के साथ अनावश्यक खरपतवार उगे रहते हैं जिनके द्वारा वाष्पोत्सर्जन से मृदानमी का हास होता है। अतः मृदा नमी संरक्षण के लिए ऐसे खरपतवारों का निवारण आवश्यक है।
- नदियों, जलाशयों के सहारे बाँध का निर्माण एवं शुष्क प्रदेशों में कन्टूर बाँध (Contour Bund) का निर्माण करके मृदा नमी का संरक्षण किया जा सकता है।
- मृदा संरचना एवं बनावट का मृदा नमी पर प्रभाव पड़ता है। रेन्ध् युक्त मृदा में नमी अधिक होती है।
- सूर्यातप के प्रभाव से वाष्पीकरण वाष्पोत्सर्जन अधिक होता है और मृदा नमी का क्षय होता है। मृदा नंमी वाष्प बनकर वायुमण्डल में विसर्जित हो जाती है। इस प्रकार मृदा नमी क्षय को रोकने के लिए कृषि क्षेत्रों में गोबर की खाद एवं पोली मिट्टी की परत बिछा देनी चाहिए। इसके अलावा धरातल पर कम मात्रा में वाष्पीकरण-वाष्पोत्सर्जन करने वाली वनस्पतियों एवं घासों का आवरण भी होना चाहिए जो मृदा नमी को वाष्पन से रोक सके।
महत्वपूर्ण लिंक
- भारतीय संविधान की विशेषताएँ
- जेट प्रवाह (Jet Streams)
- चट्टानों के प्रकार
- भारतीय जलवायु की प्रमुख विशेषताएँ (SALIENT FEATURES)
- Indian Citizenship
- अभिभावक शिक्षक संघ (PTA meeting in hindi)
- कम्प्यूटर का इतिहास (History of Computer)
- कम्प्यूटर की पीढ़ियाँ (Generations of Computer)
- कम्प्यूटर्स के प्रकार (Types of Computers )
- अमेरिका की क्रांति
- माया सभ्यता
- हरित क्रान्ति क्या है?
- हरित क्रान्ति की उपलब्धियां एवं विशेषताएं
- हरित क्रांति के दोष अथवा समस्याएं
- द्वितीय हरित क्रांति
- भारत की प्रमुख भाषाएँ और भाषा प्रदेश
- वनों के लाभ (Advantages of Forests)
- श्वेत क्रान्ति (White Revolution)
- ऊर्जा संकट
- प्रमुख गवर्नर जनरल एवं वायसराय के कार्यकाल की घटनाएँ
- INTRODUCTION TO COMMERCIAL ORGANISATIONS
- Parasitic Protozoa and Human Disease
- गतिक संतुलन संकल्पना Dynamic Equilibrium concept
- भूमण्डलीय ऊष्मन( Global Warming)|भूमंडलीय ऊष्मन द्वारा उत्पन्न समस्याएँ|भूमंडलीय ऊष्मन के कारक
- भूमंडलीकरण (वैश्वीकरण)
- मानव अधिवास तंत्र
- इंग्लॅण्ड की क्रांति
- प्राचीन भारतीय राजनीति की प्रमुख विशेषताएँ
- प्रथम अध्याय – प्रस्तावना
- द्वितीय अध्याय – प्रयागराज की भौगोलिक तथा सामाजिक स्थित
- तृतीय अध्याय – प्रयागराज के सांस्कृतिक विकास का कुम्भ मेल से संबंध
- चतुर्थ अध्याय – कुम्भ की ऐतिहासिक एवं सांस्कृतिक पृष्ठभूमि
- पंचम अध्याय – गंगा नदी का पर्यावरणीय प्रवाह और कुम्भ मेले के बीच का सम्बंध
Disclaimer: sarkariguider.com केवल शिक्षा के उद्देश्य और शिक्षा क्षेत्र के लिए बनाई गयी है | हम सिर्फ Internet पर पहले से उपलब्ध Link और Material provide करते है| यदि किसी भी तरह यह कानून का उल्लंघन करता है या कोई समस्या है तो Please हमे Mail करे- sarkariguider@gmail.com