महत्वपूर्ण व्यक्तित्व / Important Personalities

प्रियदर्शनी इन्दिरा गांधी का सम्पूर्ण जीवन (Priyadarshini Indira Gandhi’s entire life)

प्रियदर्शनी इन्दिरा गांधी (Indira Gandhi)

प्रियदर्शनी इन्दिरा गांधी का जन्म 19 नवम्बर, 1917 को इलाहाबाद, उत्तर प्रदेश के आनंद भवन में एक सम्पन्न परिवार में हुआ था। इनका पूरा नाम है- ‘इंदिरा प्रियदर्शनी गाँधी’। इनके पिता का नाम जवाहरलाल नेहरू और दादा का नाम मोतीलाल नेहरू था। पिता एवं दादा दोनों वकालत के पेशे से संबंधित थे और देश की स्वाधीनता में इनका प्रबल योगदान था। इनकी माता का नाम कमला नेहरू था, जो दिल्ली के प्रतिष्ठित कौल परिवार की पुत्री थीं। इंदिरा जी का जन्म ऐसे परिवार में हुआ था, जो आर्थिक एवं बौद्धिक दोनों दृष्टि से काफ़ी संपन्न था। अत: इन्हें आनंद भवन के रूप में महलनुमा आवास प्राप्त हुआ। इंदिरा जी का नाम इनके दादा पंडित मोतीलाल नेहरू ने रखा था। यह संस्कृतनिष्ठ शब्द है जिसका आशय है कांति, लक्ष्मी, एवं शोभा। इनके दादाजी को लगता था कि पौत्री के रूप में उन्हें माँ लक्ष्मी और दुर्गा की प्राप्ति हुई है। पंडित नेहरू ने अत्यंत प्रिय देखने के कारण अपनी पुत्री को प्रियदर्शिनी के नाम से संबोधित किया जाता था। चूंकि जवाहरलाल नेहरू और कमला नेहरू स्वयं बेहद सुंदर तथा आकर्षक व्यक्तित्व के मालिक थे, इस कारण सुंदरता के मामले में यह गुणसूत्र उन्हें अपने माता-पिता से प्राप्त हुए थे। इन्हें एक घरेलू नाम भी मिला जो इंदिरा का संक्षिप्त रूप ‘इंदु’ था।

इस महान राष्ट्र का प्रत्येक अंचल और उसका कण-कण कराह उठा। अपने राष्ट्रपुरुष अपने हृदय की अमूल्य निधि प. नेहरू के महानिर्वाण के हृदय विदारक सन्देश को सुनकर देश के अबाल वृद्ध नर-नारियां सिसकियाँ भरते और गहरी आह भरकर एक दूसरे की ओर देखकर धीरे से कहते “अब क्या होगा इस विशाल देश का ? पण्डतजी की पवित्र आत्मा हमारा पथ प्रदर्शन करेंगी, कहकर जनता ने अपने आंसू धीरे से पोंछकर देश की बागडोर पण्डितजी के भोले अनुयायी श्री लालबहादुर जी के हाथों में थरमा दी। अकाल और भुखमरी की आँखे युद्ध की गर्जना से कुछ क्षणों के लिए दब सी गयीं । पण्डित जी की आत्मा आपके देशवासियों की दरिद्रावस्था से दूखी होकर किसी कोने में फिर भी कराह उठती थी। दैव के क्रूर हाथ आगे बढै और शास्त्री जी को भी देशवासियों के बीच से सहसा उठा लिया। पण्डितजी के जीवनकाल में विदेशों के कूटनीतिज्ञ एवं संवाददाता उनसे प्रायः पूछ बैठते। आपके बाद कौन ? पं. जी मौन होकर मुस्करा भर देते। आज उसी प्रश्न का उत्तर उनकी साकार आत्मा इन्दिराजी के रूप में हमारे सामने है। यहउस युग पुरुष की दूरदर्शिता एवं सूक्ष्म सूझ-बूझ का ही परिणाम है। इन्दिराजी का जन्म ऐसे समय में हुआ था, जबकि ब्रिटिश साम्राज्य का सूर्य अपने पूर्ण यौवन के साथ भारत में चमक रहा था। देश भक्ति की बातें करना देशद्रोह समझा जाता था, फिर भी भारत मां के सपूत स्वतन्त्रता के संघर्ष में तन, मन, धन से लगे हुए थे। इलाहाबाद में पं. जवाहर लाल जी के पिता पं. मोतीलाल नेहरू जी का निवास स्थान ‘आनन्द भवन’ इन बातों का मुख्य अड्डा था। आनन्द भवन को पुलिस घेरे रहती थी। आये दिन धर-पकड़ मची रहती थी। आनन्द भवन के इसी उन्मुक्त वातावरण में इन्दिरा जी का जन्म 19 नवम्बर 1917 को हुआ था। जन्म के समय श्रीमती सरोजनी नायडू ने एक तार भेजकर कहा था- वह भारत की नई आत्मा है। पं. नेहरू कारागार में बन्द कर दिये जाते और यदि बाहर रहते तब भी कांग्रेस और आजादी के कामों में दिन और रात व्यस्त रहते, परन्तु वे सदैव योग्य पिता के समान अपीन पुत्री के लालन-पालन पर पूरा-पूरा ध्यान देते। इन्दिरा प्रियदर्शिनी की आरम्भि शिक्षा स्विटजरलैंड में हुई। इसके पश्चात वे अपेन अध्ययन के लिए शान्ति निकेतन में आ गयीं। शन्तिनिकेतन से इन्दिरा जी के विदा होते समय गुरदेव रवीन्द्रनाथ टैगोर ने नेहरूजी को पत्र में लिखा था-हमने भारी मन से इन्दिरा को विदा किया है। वह इस स्थान की शोभा थी। मैंने उसे निकट से देखा है और आपने जिस प्रकार उसका लालन-पालन किया है, उसकी प्रशसा किए बिना नहीं रहा जा सकता। शान्तिनिकेतन के बाद वह ऑक्सफोर्ड के समर विले कॉलिज गयीं और वहाँ शिक्षा प्राप्त की।

जब वे ऑक्सफोर्ड के समर विले कॉलेज में अध्ययन कर रही थीं, उन्होंने ब्रिटिश मजदूर दल के आन्दोलन में भाग लिया, क्योंकि इस दल की सहानुभूति भारतीय स्वाधीनता आन्दोलन के साथ थी। 21 वर्ष की आयु में 1938 में इन्दिरा जी भारतीय कांग्रेस में सम्मिलित हुई। सन् 1942 में इन्दिरा का विवाह फिरोज गांधी के साथ सम्पन्न हुआ और उसके कुछ दिनों बाद दम्पत्ति को स्वाधीनता आन्दोलन में जेल जाना पड़ा। जेल छूटने के बाद वे उत्साह से समाज सेवा के कार्यों में लग गई। 1946 में पण्डित नेहरू वायसराय की काउन्सिल के उपाध्यक्ष बनकर दिल्ली आ गये। इन्दिराजी भी उनके साथ दिल्ली आ गई। राष्ट्र के संकट के क्षणों में इन्दिराजी कभी पीछे नहीं हर्टी । वे सदैव आगे रहीं और अपने को समस्याओं के हल करने में जुटा दिया। देश के विभाजन के समय सन् 1947 में पाकि स्तान से आने वाले शरणार्थियों को सुख-सुविधा प्रदान करने के लिये उन्होंने किस तरह कार्य किया. वह किसी से छिपा नहीं। 1955 में उन्हें कांग्रेस की कार्य समितिमें सम्मिलित किया गया और अपने त्याग एवं तपस्या के चार वर्ष बाद ही वे अखिल भारतीय कांग्रेस की अध्यक्ष बन गई । कांग्रेस अध्यक्ष के रूप में इन्दिराजी ने सारे देश का दौरा किया और मुख्य रूप से युवक वर्ग में नया उत्साह ओर चेतना भर दी और केरल के चुनावों में अभूतपूर्व सफलता प्राप्त की । सन् 1962 में जब चीन ने विश्वासघात करके भारत पर आक्रमण किया तब देश के कर्णधारों की स्वर्णदान की पुकार पर वह प्रथम भारतीय महिला थीं, जिन्होंने अपने समस्त पैतृक स्वर्ण आभूषणों को देश की बलि वेदी पर चढ़ा दिया था । इन आभूषणों में न जाने कितनी जीवन की मधुरिम स्मृतियाँ जुड़ी थी और इन्हें संजोए इन्दिराजी कभी-कभी प्रसन्न हो उठती थी। चीन के आक्रमण के समय देश की संकटकालीन स्थिति में उन्होंने केन्द्रीय नागरिक परिषद की अध्यक्षता का भार भी सम्भाला इस परिषद् का कितना बड़ा उत्तरदायित्व था, यह आज कल्पनातीत है, हमलावर चीन को भारत भूमि से बाहर करने के लिये जन-सहयोग को व्यवस्थित करना, जवानों के लिए हर प्रकार का सामान तथा सुविधायें जुटाना, सभी दलों का पूरा सहयोग प्राप्त करना, आदि कार्य सरल नहीं थे । 1965 में जब पाकिस्तान ने भारत पर अपना बार्बर आक्रमण किया तब इन्दिराजी ने राष्ट्र की सेवा में अपना दिन रात एक कर दिया। वे भारतीय वीर जवानों के उत्साहवर्द्धन एवं सांत्वना देने के लिये युद्ध के अन्तिम मोर्चे तक निर्भीक होकर गई।

1967 के आम चुनावों में इन्दिरा जी ने बहत परिश्रम किया जिसके परिणामस्वरूप कांग्रेस का अत्यधिक विरोध होते हुये भी केन्द्र में कांग्रेस को स्पष्ट बहुमत मिल सका। कांग्रेस संसदीय दल के नेता के लिये श्रीमती इन्दिरा गांधी के साथ-साथ पुनः श्री मोरारजी देसाई ने चुनाव लड़ने का निश्चय किया। श्री कामराज, श्री मोरारजी देसाई तथा श्रीमती इन्दिरा गांधी तथा अन्य नेताओं के प्रयास से चुनाव का संकट हल गया। श्री मोरजी देसाई ने उपप्रधानमंत्री एवं वित्तमंत्री का पद स्वीकार कर लिया और श्रीमती इन्दिरा जी निर्विरोध रूप से संसदीय दल की नेता चुन ली गई । उन्होंने प्रधानमंत्री पद सम्भाल कर देश को एक नया मन्त्रिमण्डल दिया। इन्दिराजी जैसा निर्भीक एवं प्रगतिशील व्यक्तित्व देश के राजनैतिक रंगमंच पर अभी तक निसन्देह नहीं आया । उनका जादू भरा नेतृत्व विश्व के राजनीतिज्ञों के लिए एक रहस्यमय आकर्षण बन गया। 1972 में भारत के दस प्रान्तों में कांग्रेस की अभूतपूर्व विजय उन्हीं के नेतृत्व का परिणाम है। दिसम्बर 1971 के बाद भारत पाकिस्तान युद्ध में भारत की अद्वितीय विजय के साथ-साथ विश्व राजनीति पर हावी होना तथा बंगलादेश के नवनिर्माण एवं उसकी रक्षा ने इन्दिरा जी की गौरवपूर्ण यशोगाथा को ऐतिहासिक बना दिया है । इससे भी अधिक ऐतिहासिक इलाहाबाद उच्च न्यायालय का 12 जून 1975 का वह निप्रय है जिसमें श्रीमती गांधी का 1971 का वह निर्णय है जिसमें श्रीमती गांधी का 1971 का लोकसभा की सदस्यता का चुनाव अवैध घोषित किया गया। हिमालय की दृढ़ता और समुद्र की गम्भीरता की प्रतिमूर्ति श्रीमती गांधी को यह निर्णय अपने लक्ष्य से विचलित न कर सका। इस घोषणा के एक सप्ताह के भीतर ही राष्ट्रपति ने देश में आपातकालीन स्थिति की घोषणा कर दी । श्रीमती गांधी ने जन-जन के कल्याण के लिए ही तुरन्त ही 20 सूत्री आर्थिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया और उस पर दृढ़ता से अम्ल कराया गया। देश में अनुशासन जागा। सामाजिक व्यवस्थायें नियन्त्रित हुई और गरीब मुस्करा उठा। 7 नवम्बर, 1975 को उच्चतम न्यायालय ने श्रीमती गांधी के चुनाव को सर्वसम्मति से वैध घोषित किया। भारत का जन-मानस जो 25 जून को मुरझा सा गया था, फिर से आनन्दातिरेक से झूम उठा अपने प्रिय प्रधानमंत्री की विजय-वैजयन्ती पर । दृढ़ता, निर्भीकता और अजेयता से परिपूर्ण श्रीमती गांधी का व्यक्तित्व विश्व के इतिहास में निश्च्य ही अद्वितीय है। धर्मान्धता या स्वार्थान्धता मनुष्य को नितान्त अन्धा बना देती हैं। उसे न आगे दीखता है और न पीछे। 31 अक्टूबर को प्रातः 9,.15 पर जैसे ही सहज स्वभाव से वह परम देश भक्त महिला पैदल ही सफदरजंग से अकबर रोड स्थित अपने कार्यालय जा रही थी। तीन धर्मान्ध जो जवान जो झाड़ियों में छिपे हुए थे। तेजी से उनकी ओर दौड़े और स्टेनगन की 16 गोलियों से उनका शरीर छलनी कर दिया और वे वहीं गिर पड़ी। योग्य डाक्टरों के अथक प्रयास भी श्रीमती गांधी को न बचा सका। अन्तिम दर्शनों के लिए तीन मूर्ति भवन तीन दिनों तक खुला रहा और जनता की आँखे आसू बरसाती रह गई।

याद करेगा भारत का इेहास तुम्हें।

याद करेगा भारत का बलिदान तुम्हें।

याद रहेगा महाकाल का रूप तुम्हारा।

याद रहेगा शत्रु विमर्ग न काम तुम्हारा।

महत्वपूर्ण लिंक 

Disclaimersarkariguider.com केवल शिक्षा के उद्देश्य और शिक्षा क्षेत्र के लिए बनाई गयी है | हम सिर्फ Internet पर पहले से उपलब्ध Link और Material provide करते है| यदि किसी भी तरह यह कानून का उल्लंघन करता है या कोई समस्या है तो Please हमे Mail करे- sarkariguider@gmail.com

About the author

Kumud Singh

M.A., B.Ed.

Leave a Comment

(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});
close button
(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});
(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});
error: Content is protected !!