शिक्षक शिक्षण / Teacher Education

शिक्षण प्रतिमान के प्रकार | शिक्षण प्रतिमान के विभिन्न प्रकारों का वर्णन कीजिये

शिक्षण प्रतिमान के प्रकार
शिक्षण प्रतिमान के प्रकार

शिक्षण प्रतिमान के प्रकार | शिक्षण प्रतिमान के विभिन्न प्रकारों का वर्णन कीजिये

शिक्षाशास्त्रियों में शिक्षण प्रतिमानों को लेकर मतैक्य का अभाव है कुछ प्रमुख प्रतिमानों के विवरण निम्नवत् हैं- (शिक्षण प्रतिमान के प्रकार)

डीसिकों और क्रोफोर्ड ने शिक्षण प्रतिमानों को दो मुख्य भागों में विभाजित किया है-

(a) ऐतिहासिक शिक्षण पर आधारित शिक्षण प्रतिमान

  1. व्याख्यान मौखिक आवृत्ति प्रतिमान या शास्त्रीय मानवीय प्रतिमान या जेस्यूट प्रतिमान।
  2. मान्टेसरी प्रतिमान
  3. मानव सम्बन्ध प्रतिमान या व्यक्तिात विकास प्रतिमान
  4. सुकरात का शिक्षण प्रतिमान

(b) मनोवैज्ञानिक शिक्षण पर आधारित शिक्षण प्रतिमान

  1. बुनियादी शिक्षण प्रतिमान
  2. कम्प्यूटर आधारिक शिक्षण प्रतिमान
  3. परस्पर क्रिया प्रतिमान
  4. कैरोल का विद्यालय अधिगम शिक्षण प्रतिमान

(c) अध्यापक शिक्षा के लिए शिक्षण प्रतिमान

  1. टाबा का शिक्षण प्रतिमान
  2. टरनर का शिक्षण प्रतिमान
  3. शिक्षण अभिविन्यास शिक्षण प्रतिमान
  4. फॉक्स लिपिट शिक्षण प्रतिमान
  5. द फ्लोरिडा राज्य विश्वविद्यालय प्रतिमान

आधुनिक शिक्षण प्रतिभान

आधुनिक शिक्षा मनोविज्ञान में निम्न शिक्षण प्रतिमान प्रचलित हैं।

(A) सामाजिक अन्तः क्रिया श्रोत पर आधारित शिक्षण प्रतिमान

  1. सामूहिक अन्वेषण प्रतिमान
  2. न्यायशास्त्रीय शिक्षण
  3. सामाजिक पृच्छा प्रतिमान
  4. प्रयोगशाला विधि प्रतिमान

(B) सूचना प्रक्रिया श्रोत पर आधारित शिक्षण प्रतिमान

  1. निष्पत्ति प्रत्यय प्रतिमान
  2. आगमन प्रतिमान
  3. पृच्छा प्रशिक्षण प्रतिमान
  4. 4 जैविक विज्ञान पृच्छा प्रतिमान
  5. प्रगति संगठन प्रतिमान
  6. विकासात्मक प्रतिमान

(C) व्यक्तिगत श्रोत पर आधारित शिक्षण प्रतिमान

  1. दिशाविहीन शिक्षण प्रतिमान
  2. कक्षा सभा प्रतिमान
  3. सर्जनात्मक शिक्षण प्रतिमान
  4. अभिज्ञा प्रशिक्षण प्रतिमान

(D) व्यवहार परिवर्तन श्रोत पर आधारित शिक्षण प्रतिमान

  1. क्रिया-प्रसूत अनुबन्ध प्रतिमान
  2. एसरटिव प्रशिक्षण प्रतिमान
  3. सिमुलेशन प्रतिमान
  4. प्रत्यक्ष प्रशिक्षण प्रतिमान

(E) चार पदीय शिक्षण प्रतिमान

  1. पोफम एवं बेकर प्रतिमान
  2. सामान्य शिक्षण प्रतिमान
  3. तार्किक शिक्षण प्रतिमान

(F) सृजनात्मक शिक्षण प्रतिमान

  1. ब्रेन स्टार्मिंग एलेक्स ऑसबर्न
  2. सृजनात्मकता के विकास हेतु व्यूह रचना का प्रतिमान
  3. 3 . सृजनात्मक कार्य
  4. ध्वनि एवं प्रतिमाएं

(G) एन.सी.ई.आर.टी. के निर्देश में बने शिक्षण प्रतिमान

  1. उन्नत व्यवस्थापक प्रतिमान-आसुबेल
  2. पृच्छा शिक्षण प्रतिमान-सचमैन
  3. पूर्ण अधिगम प्रतिमान-ब्लूम
महत्वपूर्ण लिंक

Disclaimersarkariguider.com केवल शिक्षा के उद्देश्य और शिक्षा क्षेत्र के लिए बनाई गयी है। हम सिर्फ Internet पर पहले से उपलब्ध Link और Material provide करते है। यदि किसी भी तरह यह कानून का उल्लंघन करता है या कोई समस्या है तो Please हमे Mail करे- sarkariguider@gmail.com

About the author

Kumud Singh

M.A., B.Ed.

Leave a Comment

(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});
close button
(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});
(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});
error: Content is protected !!