नवरात्र

नवरात्र (Navaratri) शैल पुत्री, ब्रह्मचारिणी, चन्द्रघण्टा, कुष्माडा, स्कन्द माता, कात्यायनी. कालरात्री, महागौरी एवं सिद्ध दात्री मां भगवती के नौ रूप

नवरात्र (Navaratri) शैल पुत्री, ब्रह्मचारिणी, चन्द्रघण्टा, कुष्माडा, स्कन्द माता, कात्यायनी. कालरात्री, महागौरी एवं सिद्ध दात्री मां भगवती के नौ रूप

वर्षभर में नवरात्र दो बार आते हैं ।नवरात्र में नौ देवियों की पूजा का विशेष महत्व है । यह पर्व शक्ति साधना का पर्व कहलाता है वैज्ञानिक दृष्टि से जिस समय नवरात्र आते है वह काल संक्रमण काल कहलाता है। शारदीय नवरात्र के अवसर पर जहा शीत ऋतु का आरम्भ होता है वहीं वासंतिक नवरात्र पर ग्रीष्म ऋतु शुरू होती है । दोनों ही सभय वातावरण में विशेष परिवर्तन होता है । जिसमें अनेक प्रकार की बीमारियां होने की सभावना रहती है उपवास के माध्यम से शरीर के बढ़े हुए या कम हुए तापमान को नियंत्रित कर शुद्ध आचार- विचार, आहार के द्वारा नई ऊर्जा प्राप्त करते हैं। ऐसा करने से शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता भी बढ़ जाती है । कहा जाता है कि नवरात्र ऋद्धि-सिद्धि लेकर आते हैं । मातृ शक्तियों की पूजा आराधना हमारे धर्म की विशेषता ही नहीं अपितु मूलाधार भी है भगवान श्री विष्णु के साथ लक्ष्मी जी., शिवजी के साथ पार्वती, भगवान राम के साथ सीता जी, कृष्ण के साथ राधा की पूजा तो होती ही है स्वतंत्र रूप से मां भगवती की पूजा आराधना तथा भगवती के जागरण भी होते हैं ।

वासंतिक नवरात्र से भारतीय नववर्ष शुरू होता है। विक्रमी संवत् का प्रारम्भ गुप्त वश के महान सम्राट विक्रमादित्य के विदेशी आक्रमणकारी जो लगभग अजेय थे उन शकों को परास्त कर विजय स्मृति के रूप में प्रारम्भ किया था। भारत में प्रचलित सभी काल गणनाओं के अनुसार सभी संवतों का प्रथम दिन भी चैत्र शुक्ल प्रथमा ही है । प्रचलित मान्यताओं के साथ मर्यादा पुरुषोत्तम राम का राज्याभिषेक का दिन भी चैत्र शुक्ल प्रथमा ही है। सृष्टि के निर्माण के प्रारम्भ की तिथि भी चैत्र शुक्ल प्रथमा के अनुरूप ही बैठती है। नवरात्र के तहत नौ दिन मां भगवती के नौ रूपों की पूजा अर्चना कर उपवास रखा जाता है। वर्ष में दो बार आने वाले इन नवरात्रों के तहत दर्गा मंदिरों में विशेष उत्सव और समारोह तो होते ही हैं अधिकांश भारतीय परिवारों में देवी की विशेष पूजा व हवन भी किये जाते हैं । इन दिनों देवी के निर्ित्त व्रत रखने का विधान है कुछ लोग केवल एक लौंग का जोड़ा खाकर ही द्रत करते है जबकि कुछ लोग फलाहारी व्रत रखते हैं । यदि नौ दिन के व्रत रखना सभव न हो तो पहले और अंतिभ नवरात्र का व्रत रखना चाहिए। इसका समापन कन्याओं को भोजन करवाकर उन्हें वस्त्र, पैसे आदि भेंट करने से होता है।

नवरात्रों में मंदिर जाएं या नहीं घर पर एक निश्चित स्थान पर पूजन करने का शास्त्रों में विधान है। पूजा स्थल का यदि फर्श कच्चा है तो गोबर से लीप कर और यदि फर्श पक्का है तो पानी से धोकर वहां लकड़ी का एक पटरा रखा जाता है और घडे या लोटे में जल भरकर कलश की स्थापना की जाती है। सिंहवाहिनी भगवती दुर्गा का चित्र पटरे पर रखा जाता है। गणेश जी की मूर्ति, मौली या फिर पीत रंग का कपड़ा लपेटकर पटरे पर रखा जाता है। कलश पर नारियल को लाल कपड़े से लपेटकर रखा जाता है। इस प्रकार आठ या नौ दिन पूजा के बाद महालक्ष्मी का रामनवमी को पूजा कर कन्या का पूजन भी किया जाता है। कन्याओं को रोली का टीका लगाकर उनके हाथ में मौली बाधी जाती है। कई लोग घर में रखे गये श्री दुर्गा सप्तशती पाठ का विधान के अनुसार पूजा के बाद हवन भी करते है। ब्रह्म पुराण के अनुसार आज इसी दिन ब्रह्मा जी की पूजा  आराधना का शास्त्रीय विधान भी है।

मां भगवती के नौ रूप इस प्रकार हैं-शैल पुत्री, ब्रह्मचारिणी, चन्द्रघण्टा, कुष्माडा, स्कन्द माता, कात्यायनी. कालरात्री, महागौरी एवं सिद्ध दात्री। वैसे तो वर्ष में चार बार नवरात्रों का आगमन होता है लेकिन इनमें से चैत्र शुक्ल पक्ष एवं आश्विन शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा से नवमी तक आने वाले नवरात्रों का विशेष महत्व है नवरात्रों में भक्तगण वैष्णव तरीके से व्रत अथवा उपवास रखकर मां भगवती की विधि-विधान पूर्वक पूजा अर्चना करते हैं। जनमानस में मां भगवती से जुड़ी नवरात्रों की कई कथायें प्रचलित हैं। वैज्ञानिक दृष्टि से भी इस त्यौहार का विशेष महत्व है। शरद ऋतु एवं वसन्त ऋतु के मिलने के कारण शारीरिक एवं मानसिक कष्ट लोगों को ज्यादा झेलने पड़ते हैं। इस दौरान सब्जियां व फलों की उपज में भी कमी आ जाती है। साथ ही दूषित वायु एवं जल के कारण कई प्रकार के रोग उत्पन्न हो जाते है। ऐसे मौसम में नवरात्रो में रखे गये व्रत उपवास एवं खानपान के संयम का फल चिरगामी होता है।

नवरात्रों में किये गये देवी पूजन, हवन, धूप-दीप आदि से घर का वातावरण व आत्मा तक को एक अलौकिक शक्ति एवं शुद्धि की प्राप्ति होती है। हमारे धार्मिक ग्रन्थों में देवी पूजा की कई विधियां, व्रत एवं आत्म संयम का वर्णन किया गया है किन्तु आधुनिक युग के परिवेश में वेद पुराणों में लिखित पूजा का विधि-विधान से पालन कर पाना प्रत्येक मनुष्य के लिए संभव नहीं है। दिखावे के लिए किया गया पूजा- पाठ, समय-शक्ति एवं धन का अपव्यय होता है इसलिए समय, साधन और श्रद्धा के अनुसार नवरात्रों से संबंधित जप एवं मंत्र के भावार्थ को अपने जीवन में सार्थक करने का प्रयत्न किया जाना चाहिए। आंतस्कि व बाहरी स्वच्छता व शक्ति प्राप्ति का सहज मार्ग मां दुर्गा के नवरात्रों के लिए व्रत पालन का संकल्प बिना किसी दबाव, दिखावे अथवा निःस्वार्थ और श्रद्धा अनुसार किया जाना चाहिए। नवरात्रों के तहत सूर्योदय से पूर्व उठकर अपनी दोनों हथलियों को देखते हुए निम्न मंत्र का जाप करना चाहिए –

कराग्रे वसते लक्षमीः कर मध्ये सरस्वती

कर मूले स्थितो ब्रह्म प्रभाते कर दर्शनम् ।।

इस मंत्र से अभिप्राय है कि हथेली के अग्र भाग में लक्ष्मी, मध्य भाग में सरस्वती एवं मूल भाग में ब्रह्मा जी निवास करते हैं। इसके बाद जमीन पर पांव रखने से पूर्व धरती मां का अभिवादन करते हुए उन पर पैर रखने की मजबूरी के लिए उनसे क्षमा मांगें। तदुपरान्त स्नान आदि से निवृत्त होकर निम्न मत्र का जाप कर सूर्य नमस्कार करें-

ओ३म् आ कृष्णेन रजसा वर्तमानो निवेशयन्नमूत मत्त्यच।

हिरण्ययेन साविता रचेना देवों याति भुवनानि पश्यन ।।

इसके बाद पूजा करते समय सबसे पहले गणेश जी की वन्दना की जानी चाहिए। इसके लिए निम्न मंत्र का जाप किया जाता है –

वक्रतुण्ड महाकाय कोटि सूर्यसमप्रभ।

निर्विघ्न कुरुमे में देव सर्वकार्येषु सर्वदा । ।

इसके बाद फिर पूजा अर्चना की जाती है। नवरात्रों में खेत्री बोने की प्रथा भी है। जिसके लिए मिट्टी का स्वच्छ बर्तन लेकर उसमें मिट्टी एवं रेत के मिश्रण में जौ बोने चाहिए।

देवी भागवत के तृतीय स्कन्ध के सताइसवें अध्याय में नवरात्रों के व्रत की महिमा के बारे में विस्तार से बताया गया है। मतानुसार इस भूतल पर जितने भी व्रत है या दान हैं वे नवरात्र व्रत की बराबरी नहीं कर सकते। यह व्रत धन-धान्य, सुख-सतान की वृद्धि करता है। आयु-आरोग्य प्रदान करता है।

महत्वपूर्ण लिंक 

Disclaimersarkariguider.com केवल शिक्षा के उद्देश्य और शिक्षा क्षेत्र के लिए बनाई गयी है | हम सिर्फ Internet पर पहले से उपलब्ध Link और Material provide करते है| यदि किसी भी तरह यह कानून का उल्लंघन करता है या कोई समस्या है तो Please हमे Mail करे- sarkariguider@gmail.com



Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *