अर्थशास्त्र / Economics

भारतीय अर्थव्यवस्था एक बाजारी अर्थव्यवस्था है | Indian economy is a market economy in Hindi

भारतीय अर्थव्यवस्था एक बाजारी अर्थव्यवस्था है | Indian economy is a market economy in Hindi

भारतीय अर्थव्यवस्था एक बाजारी अर्थव्यवस्था है

ब्रिटिश काल के पूर्व भारत की अर्थव्यवस्था आत्मनिर्भर अर्थव्यवस्था थी परन्तु ब्रिटिश शासन के समय अंग्रेजों के स्वार्थों के दबाव में भारत का पुराना आर्थिक ढांचा बिल्कुल ढह गया और भारतीय अर्थव्यवस्था की दिशा में बदलाव आया तथा आत्मनिर्भर अर्थव्यवस्था का स्थान बाजारी अर्थव्यवस्था ने ग्रहण कर लिया। इसके कई कारण है जो निम्नलिखित हैं-

  1. भू-राजस्व- अग्रेज किसानों से भू-राजस्व मुद्रा के रूप में वसूल करने लगे, फलतः किसानों को मजबूर होकर अपनी फसल बाजार में बेचना पड़ता था। इससे बाजारी अर्थव्यवस्था में तेजी आयी।
  2. एकीकृत मौद्रिक प्रणाली- 1806 ई0 में ईस्ट इण्डिया कंम्पनी ने चाँदी के रुपये को मान्य सिक्के के रूप में मान्यता प्रदान करके एकीकृत मौद्रिक प्रणाली को बढ़ावा दिया जिससे बाजारी अर्थव्यवस्था में वृद्धि हुई।
  3. देश का राजनैतिक एकीकरण- सन् 1858 ई0 में अंग्रेजों ने पूरे देश को अपने अधीन करके एक सूत्र में बांध दिया और उसका नियंत्रण ईस्ट इण्डिया कम्पनी ने अपने हाथों में ले लिया। इस राजनैतिक एकीकरण के फलस्वरूप बाजारी अर्थव्यवस्था को बढ़ावा मिला।
  4. परिवहन व संचार के साधनों का विकास- ब्रिटिश शासनकाल में परिवहन एव संचार के विकास में तेजी आयी। इससे देश के आन्तरिक व विदेशी व्यापार में अभूतपूर्व वृद्धि हुई और बाजारी अर्थव्यवस्था का विकास हुआ।
  5. किसानों की ऋणग्रस्तता- ब्रिटिश शासन काल में ऋणग्रस्तता को बढ़ावा मिला क्योंकि किसान अपना कर्जा फसलों को बाजारों में बेचकर ही चुका सकते थे। इससे किसानों की ऋणग्रस्तता ने बाजारी अर्थव्यवस्था में वृद्धि की।
  6. बैंकिंग प्रणाली का विकास- ब्रिटिश शासन काल में आधुनिक बैंकिंग प्रणाली का विकास (अठारहवी) शताब्दी के अन्त में उन्नीसवीं शताब्दी के दौरान हुआ और अनेक बैंक स्थापित हुए। इसके कारण बाजारी अर्थव्यवस्था को बढ़ावा मिला।
अर्थशास्त्र महत्वपूर्ण लिंक

Disclaimer: sarkariguider.com केवल शिक्षा के उद्देश्य और शिक्षा क्षेत्र के लिए बनाई गयी है। हम सिर्फ Internet पर पहले से उपलब्ध Link और Material provide करते है। यदि किसी भी तरह यह कानून का उल्लंघन करता है या कोई समस्या है तो Please हमे Mail करे- sarkariguider@gmail.com

About the author

Kumud Singh

M.A., B.Ed.

Leave a Comment

(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});
close button
(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});
(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});
error: Content is protected !!